ETV Bharat / city

विश्वास सारंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- देशद्रोह की श्रेणी में आता है राहुल गांधी का बयान

author img

By

Published : May 22, 2022, 5:01 PM IST

Vishwas Sarang slams Rahul Gandhi
विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

लंदन में एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल का बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ पर भी निशाना साधा है. (Vishwas Sarang slams Rahul Gandhi)

भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लंदन में दिया गया कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है. उन्होंने राहुल गांधी के पब वाले वीडियो को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास विदेशों में जाकर रंगरलियां मनाने का समय है, लेकिन देश के लिए नहीं. (vishwas sarang slams on Rahul Gandhi)

विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

आदिवासियों से मिलने पर कमलनाथ को घेरा: विश्ववास सारंग ने हार्दिक पटेल को राहुल द्वारा मिलने का समय नहीं देने पर कहा कि राहुल विदेशों में जाकर लड़कियों के साथ जाम से जाम छलकाते हैं, लेकिन उनके पास नेताओं से मिलने का समय नहीं है. उन्होंने सिवनी में आदिवासियों के परिवार से कमलनाथ की मुलाकात पर भी कांग्रेस को घेरा. सारंग ने कहा कि लाश पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत है. जब आदिवासियों पर अत्याचार हुए थे, तब कमलनाथ अपने निवास से बाहर नहीं आये. (congress leader rahul gandhi foreign tour)

राहुल गांधी के पास चाइनीज लड़की के साथ जाम से जाम टकराने और विदेश जाकर भारत की बुराई करने का समय है. राहुल गांधी के पास रंगरलिया मनाने का समय है लेकिन हार्दिक पटेल जैसे नेताओं से मिलने का समय नहीं है. लंदन में दिया गया राहुल गांधी का बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है. खाते हो भारत का, गाते हो पाकिस्तान और चीन का. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम गिराना यह कांग्रेस की आदत रही है. आप भारत में हमें गाली दो चलेगा.

- विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

कोरोना पर सीएम की मॉनिटरिंग: कोरोना को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है. इसकी मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार टेस्ट हुए, जिसमें 44 नए मरीज सामने आए. वर्तमान में 265 एक्टिव केस हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. फिर भी सतर्क और सजग रहने की जरूरत है. वैक्सीन ही इसका एकमात्र उपाय है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे लगवा लें. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल डीजल और रसोई के दामों में राहत पर पीएम को धन्यवाद दिया है. (Vishwas Sarang slams Kamalnath)

राहुल गांधी के देश विरोधी बयान से बौखलाई बीजेपी: शिवराज ने देश के सबसे कुंठित और हताश नेता करार दिया, एक क्लिक में प​ढ़िये सीएम का पूरा बयान

पेट्रोल डीजल रसोई के दामों में राहत मिली है. ये बहुत खुशी की बात है, पीएम को धन्यवाद दूंगा. पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी की है. निश्चित रूप से ये जनता के लिए बड़ी सौगात है. पीएम कोरोना काल से मुफ्त में राशन दे रहे हैं, ये नरेंद्र मोदी सरकार की नीति है. दाम कम होने पर कांग्रेस के एक नेता ने बधाई नहीं दी, कहां है कांग्रेस के तथाकथित नेता. कमलनाथ जब 15 महीने सीएम थे उन्होंने राज्य के लिए क्या किया ? कांग्रेस शासित राज्यों ने वैट कम नहीं किया. भाजपा की राज्य सरकारों ने वैट कम किया है.

- विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.