सीएम हाउस पर बुलाई गई बीजेपी विधायक दल की बैठक, विधानसभा में बजट पर चर्चा से पहले मंत्रियों को दिए जाएंगे निर्देश

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 7:59 AM IST

bjp meeting at cm house

सोमवार को सीएम हाउस पर भाजपा की बड़ी बैठक(shivraj ministers will meet at cm house) बुलाई गई है. विधायक दल की इस बैठक में तमाम विभागों के मंत्रियों को विधानसभा में विपक्ष के सवालों का सामना करने और सरकार के पक्ष को बेहतर तरीके से रखने की निर्देश दिए जाएंगे

भोपाल। सोमवार को सीएम हाउस पर भाजपा की बड़ी बैठक(shivraj ministers will meet at cm house) बुलाई गई है. विधायक दल की इस बैठक में तमाम विभागों के मंत्रियों को विधानसभा में विपक्ष के सवालों का सामना करने और सरकार के पक्ष को बेहतर तरीके से रखने की निर्देश दिए जाएंगे और बजट की बारीकियां समझाई जाएंगी. मंगलवार से विधानसभा में 2022-23 के बजट पर चर्चा प्रारंभ होगी. सीएम हाउस पर बुलाई गई इस बैठक में ही तय किया जाएगा कि चर्चा के दौरान कौन विधायक किस विभाग का पक्ष रखेगा.

बजट पर चर्चा से पहले बीजेपी की अहम बैठक

सीएम आवास पर देर शाम बुलाई गई विधायक दल की इस बैठक में सभी विभागों के मंत्रियों और विधायकों आवश्यक रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के विधायकों को भी बजट की बारीकियां बताई जाएंगी, ताकि सदन में विभागवार चर्चा के दौरान वे बजट पर सरकार का पक्ष बेहतर तरीके से रख सकें.सभी मंत्रियों को देर शाम होने वाली इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इस बार बजट में यह रहा खास

- मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों के मुताबिक 2022-23 का पेश किया गया बजट 2लाख 79 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है. जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.

- अधोसंरचना विकास के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए नए प्रावधान किए गए हैं.

- अनुसूचित जाति-जनजाति के साथ पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार की नई योजना लागू करने की घोषणा की गई है.

- कृषि क्षेत्र में भी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रचार-प्रसार, कचरा प्रबंधन और प्राथमिक प्रसंस्करण पर ध्यान दिया जाएगा.

- उद्योगों को प्रोत्साहित करने के साथ निवेश को बढ़ावा देने के लिए राशि रखी गई है.

- तीर्थदर्शन, सामूहिक विवाह और संबल योजना को लागू किया जा रहा है.

- पहली बार चाइल्ड बजट पेश किया गया है.

इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस
बजट सत्र में चर्चा के दौरान कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई है. जिसमें प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों के अलावा कई अहम मामलों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा. बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सत्र में कांग्रेस गौ माता की निरंतर हो रही मौतों के मामले सहित गौशालाओं की मौजूदा हालत, पेंशनर्स की परेशानियों, पुरानी पेंशन बहाली की मांग और किसानों के मुद्दों जैसे खाद-बीज के संकट, मुआवजा, फसल बीमा और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को सदन में ज़ोर-शोर से उठाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.