Dengue in MP: इंदौर, भोपाल, जबलपुर में डेंगू Century पार, आज से 'डेंगू से जंग-जनता के संग' अभियान

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 1:53 PM IST

dengue in MP

MP में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इंदौर, भोपाल, जबलपुर जैेस बड़े शहरों में डेंगू के केस 100 को पार कर चुके हैं. हालात इतने बिगड़ रहे हैं कि जबलपुर में प्रशासन ने 1 महीने तक कूलर चलाने पर भी रोक लगाने के आदेश देने पड़े. क्योंकि कूलर में भी डेंगू के लार्वा पनपते हैं.

इंदौर। एमपी में डेंगू (Dengue in MP:) अब कहर बनकर टूट रहा है. इंदौर में भी डेंगू तेजी से फैल रहा है. जिले के कई इलाकों में इसके मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. रविवार को एक दिन में यहां डेंगू के 17 नए मरीज सामने आए हैं.

Dengue in MP: इंदौर(Dengue in Indore) के सीएमएचओ डॉक्टर बीएस सेठिया ने बताया कि जिले में एक दिन में डेंगू के 17 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में डेंगू के कुल मामले 139 हो गए हैं.

Dengue in MP: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग डेंगू से बचने के तमाम उपाय करें. पूरी बांह तक ढके हुए कपड़े पहनें. घरों और आसपास पानी जमा ना होने दें .डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है. घरों में पानी को ढककर रखें.

Dengue in MP: एमजीएम मेडिकल कालेज (MGM Medical College) में अभी डेंगू के वायरस की जांच के लिए एलाइजा टेस्ट किया जा रहा है. मेडिकल कालेज के सूत्रों के मुताबिक अभी हर रोज हमारे पास शाम तक जितने भी डेंगू के सैम्पल आ रहे हैं, उनकी जांच करने के बाद रात तक सीएमएचओ (CMHO) को सूचना दे रहे हैं. मरीज को एक दिन बाद डेंगू रिपोर्ट पाजिटिव आने की सूचना मिल रही है. हम जल्द ही डेंगू के स्ट्रैन की जांच कालेज में मौजूद पीसीआर मशीन में करेंगें. अभी हमारी लैब में 92 सैम्पल की एक साथ जांच की सुविधा है.

जबलपुर में चलाया कूलर तो कटेगी जेब, जानिए क्या है कारण

Dengue in MP: इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे अहम शहरों में केसों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. जबलपुर नगर निगम (Jabalpur Nagar Nigam) की ओर से आम लोगों को यह आदेश जारी किया गया है कि वे अगले एक महीने तक कूलर के इस्तेमाल से बचें. शहर में सितंबर महीने में ही अब तक 177 केस डेंगू के आ चुके हैं. हालांकि प्रशासन ने डेंगू से मौत की अभी कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन तेजी से केस बढ़ना चिंता की वजह है.

Last Updated :Sep 15, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.