Narottam Mishra PC मध्यप्रदेश में अवैध रूप से लोन एप चलाने वालों पर कसेगा शिकंजा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 12:09 PM IST

Investigate Illegally loan app

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा Home Minister Narottam Mishra ने कहा कि आरबीआई की गाइडलाइन के पालन किए बिना जो लोन एप चल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए साइबर सेल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उनसे इस तरह की एप की विस्तृत जांच करने के लिये कहा है. जो ऐप गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों की जगह जेल में होगी. नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा जिलेके मोरटक्कार पुल में आई दरार को लेकर बताया कि पहले भी यह दरार थी लेकिन अभी काफी ज्यादा जलभराव के कारण यातायात रोका गया है. इसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा. Home Minister Narottam Mishra, Investigate Illegally loan app, Loan app in MP, Narottam Mishra target Kamal Nath

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि जब नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ रहे थे तो उन्होंने कहा था कि मेरा हेलीकॉप्टर तैयार खड़ा है. अब जब जनता पर बाढ़रूपी आफत आई तब उन्हें जनता के बीच जाने का समय नहीं है. उल्टा विधायकों को भोपाल बुला लिया है बैठक के लिए. क्या कमलनाथ को इस आफत में जनता के बीच नहीं जाना चाहिए. कमलनाथ सिर्फ बैठक ही कर सकते हैं. पिछले चुनाव परिणामों के बाद भी बैठक की थी और जो पिछली बैठकों का हश्र हुआ था, वही इस बैठक का भी होने वाला है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कमलनाथ केवल ट्वीटर के नेता, जनता के नहीं : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ केवल केवल ट्विटर के जरिए जनता के आंसू पोंछना चाहते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो जनता के बीच में जा रहे हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से खुद लोगों को रेस्क्यू कर बाहर ला रहे हैं. कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान पर गृह मंत्री ने कहा कि कल कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का इस्तीफा हुआ. आनंद शर्मा ने तीन दिन पहले इस्तीफा दिया. गुलाम नबी आजाद एक हफ्ते पहले ही कांग्रेस से आजाद हुए हैं. कांग्रेस को भारत जोड़ो अभियान की जगह कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए.

मोरटक्का पुल की मरम्मत जल्द होगी : खंडवा में मोरटक्का पुल में आई दरार के मामले पर गृह मंत्री बताया कि कलेक्टर से बात की है. उन्होंने बताया कि उसमें पहले भी यह दरार थी, लेकिन अभी काफी ज्यादा जलभराव के कारण यातायात रोका गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी और तकनीकी जाँच दल पहुंच गए हैं और दरार की जांच की जा रही है. उसको दुरुस्त किया जाएगा और जल्द ही यातायात चालू होने की उम्मीद है. बाढ़ की स्थिति पर नरोत्तम मिश्रा ने बताया किमध्यप्रदेश में 10 मार्ग बंद हैं. उसमें श्योपुर से बारा, सवाईमाधोपुर चंदेरी से ललितपुर, बाड़ी से पिपरिया, भोपाल -नागपुर मार्ग का काफी हिस्सा अभी भी बंद है. लोगों से अपील की है कि इन मार्गों पर जाने से बचें.

Karam Dam Leakage Case नरोत्तम मिश्रा ने स्वीकारा डैम बनाने वाला मेरा मित्र है और मित्रता होना कोई गुनाह नहीं

24 घंटे में कोरना के 63 नए केस : गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे से बारिश से राहत है और जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी तेजी से नीचे उतर रहा है. मध्य प्रदेश में कोरोना 63 नए प्रकरण आए हैं, जबकि 108 लोग ठीक होकर अपने घरों की ओर गए हैं. मध्यप्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 561 है. 5732 सैम्पल प्रदेश में लिए गए हैं. प्रदेश में पुलिस के 3 केस एक्टिव हैं. Home Minister Narottam Mishra, investigate Illegally loan app, Loan app in MP, Narottam Mishra target Kamal Nath

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.