ETV Bharat / city

General Bipin rawat: छोटे साले यशवर्धन ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट, मच गया बवाल

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 7:46 PM IST

जनरल बिपिन रावत के छोटे साले यशवर्धन सिंह ने राज्य सरकार पर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया (General Bipin rawat brother in law post on social media) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि जब में जीजाजी ( जनरल बिपिन रावत) के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली में था तभी उनकी निजी जमीन को नेशनल हाई वे का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जिस जमीन पर सड़क का निर्माण हो रहा है वह उनकी निजी है.

general-bipin-rawat-brother-in-law-posted-in-social-media
जनरल बिपिन रावत के छोटे साले यशवर्धन सिंह ने राज्य सरकार पर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है

शहडोल। जनरल बिपिन रावत के छोटे साले यशवर्धन सिंह ने राज्य सरकार पर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट (General Bipin rawat brother in law posted in social media)करते हुए लिखा है कि जब में जीजाजी ( जनरल बिपिन रावत) के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली में था तभी उनकी निजी जमीन को नेशनल हाई वे का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जिस जमीन पर सड़क का निर्माण हो रहा है वह उनकी निजी है. इसे राज्य सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है जिसके लिए उन्हें अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है. जब मैं दिल्ली में था (Bipin Rawat brother in law land case) तभी मुझे उस जमीन पर निर्माण किए जाने की जानकारी मिली.

general-bipin-rawat-brother-in-law-posted-in-social-media
जनरल बिपिन रावत के छोटे साले यशवर्धन सिंह ने राज्य सरकार पर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है

राजाबाग सोहागपुर में है जमीन

शहडोल से लगे राजाबाग सोहागपुर के सामने नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. यहां सड़क से लगी भूमि अधिग्रहीत की गई थी. यह जरनल बिपिन रावत के छोटे साले कुंवर यशवर्धन सिंह की निजी भूमि है. जिसे अधिग्रहीत कर लिया गया है. यशवर्धन का आरोप हैं कि उन्हें अपनी निजी जमीन पर निर्माण किए जाने की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि जब में दिल्ली में अपने जीजा जरनल रावत के अंतिम संस्कार में शामिल था तभी अचानक मुझे इस बात की सूचना मिली की वहां से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. (CDS Rawat mp relatives land dispute)

शहीद जितेंद्र वर्मा को CM ने दिया कंधा, पत्नी को नौकरी, 1 करोड़ की सम्मान निधि, शहीद के नाम पर होगा स्कूल

गलत तरीके से किया गया जमीन पर कब्जा

यशवर्धन सिंह ने बताया कि उन्हें निर्माण कर रहे ठेकेदार ने फोन कर कहा कि आप मौके पर आ जाइए हम यहां निर्माण कर रहे हैं. यशवर्धन का आरोप है कि ऐसी स्थिति में गलत तरीके से उनकी जमीन पर कब्जा किया गया है. उन्होंने कहा कि दशहरे के आसपास उनकी कलेक्टर से इस संबंध में बात भी हुई थी, लेकिन कलेक्टर ने कभी भी मुझसे जमीन का अधिग्रहण किए जाने का कोई जिक्र तक नहीं किया. इस पूरे मामले में कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि वे तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजकर जांच कराएंगी. जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा.कि जिस जमीन पर निर्माण हुआ है वह किस स्थिति में है.

  • अगर पुलिस द्वारा किसी भी तरह का पूर्वाग्रह इस मामले में बरता गया है और किसी भी तरह की अवैधानिक कार्यवाही को प्रश्रय दिया है तो मैं खुद पूरे मामले को देखूगा और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृहमंत्री ने मांगी जानकारी

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने इस मामले में शहडोल एसपी से पूरी जानकारी मांगी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अगर इस मामले में किसी भी तरह की अवैधानिक कार्रवाई हुई तो मैं खुद इस मामले को देखूंगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (mp home minister narottam mishra on CDS Rawat relatives)

Last Updated : Dec 14, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.