ETV Bharat / city

राजधानी के MP नगर में बनने वाले फ्लाईओवर का भूमिपूजन

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 5:03 AM IST

भोपाल के सबसे व्यस्तम इलाके एमपी नगर को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए आधुनिक फ्लाईओवर का निर्माण होने जा रहा है, जिसका भूमिपूजन लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बोर्ड ऑफिस चौराहा पर किया.

Flyover to be built in MP Nagar of Bhopal
भूमिपूजन

भोपाल। राजधानी भोपाल में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए सरकार नए प्रोजेक्टों पर काम कर रही है. शहर के सबसे बड़े कॉर्पोरेट क्षेत्र एमपी नगर के नजदीक यातयात के दबाव को कम करने के लिए केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत आधुनिक फ्लाईओवर का निर्माण होने जा रहा है, जो आने वाले 4 साल मे पूरा कर लिया जाएगा. इसके समांतर ही मेट्रो फ्लाईओवर होंगे.

मंत्री गोपाल भार्गव ने भूमिपूजन कर किया शुमारंभ

126 करोड़ रूपये की लागत से गणेश मंदिर से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स, प्रगति पेट्रोल पंप, डी.बी. मॉल से मैदामिल रोड-गायत्री मंदिर तक बनने वाले फ्लाई ओव्हर निर्माण कार्य का लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बोर्ड ऑफिस चौराहा पर भूमिपूजन किया. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व महापौर आलोक शर्मा उपस्थित रहे.

126 करोड़ की लागत से 4 साल में होगा तैयार

केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत बनने वाले इस फ्लाई ओव्हर की कुल लम्बाई 2734 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है. फ्लाई ओव्हर में 15, 20, 25, 30 और 40 मीटर लम्बाई के कुल 9 स्पान है. फ्लाई ओव्हर के निर्माण से मैदामिल मार्ग से होशंगाबाद मार्ग के लिए सीधा आवागमन सुलभ होगा, जिससे डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप एवं मानसरोवर चौराहों पर यातायात का दवाब कम होगा.

इस फ्लाई ओव्हर का एक रास्ता डी.बी. मॉल चौराहे से भोपाल हॉट की ओर जायेगा, जिससे जेल मार्ग की ओर यातायात सुगम होगा. फ्लाई ओवर के दोनों ओर लाईट लगाई जायेगी और बीच में डिवाईडर का निर्माण एवं सौदर्यीकरण भी किया जायेगा. फ्लाई ओव्हर का निर्माण 24 माह में पूर्णं करने का लक्ष्य रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.