ETV Bharat / city

बच्चों के विवाद में बड़े भिड़े, फायरिंग कर दहलाया इलाका, 4 साल के बच्चे सहित पांच लोग घायल

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 10:57 AM IST

भोपाल में बच्चों के खेलने को लेकर शुरू हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. एक प​क्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि ,बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. (Firing in Bhopal)

Five people injured in firing in Bhopal
भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में चली गोलियां

भोपाल। राजधानी भोपाल में फायरिंग की खबर है. ऐशबाग थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले में रविवार देर रात खूनी संघर्ष हो गया. एक ही परिवार के तीन भाइयों ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दीं, जिसमें दो महिलाओं, 4 साल के बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए हैं. वहीं इस घटना के बाद से भगदड़ मच गई. घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में चली गोलियां

बच्चों के खेलने को लेकर उठा विवाद: खटीक मोहल्ले में 2 दिन पहले बच्चों के खेलने को लेकर अजय किरार और अरविंद खटीक के परिवारों में विवाद हुआ था. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस के हस्तक्षेप से समझौता हो गया था. लेकिन रविवार देर रात अजय किरार की घायल पत्नी सुनीता (जिसे विवाद में बॉटल मारकर घायल कर दिया था) को देखने उनके भाई राकेश चौधरी और विनोद चौधरी अपने परिवार के साथ ब्यावरा से आए थे. वे मोहल्ले में लोगों से बात कर रहे थे इसपर खटीक परिवार भड़क गया.

बिना ताला तोड़े मंदिर से चांदी का छत्र चोरी, 10 इंच के सरियों के बीच से निकलकर चोर ने पुलिस को दिखाया Live Demo

लाइसेंसी बंदूक से चलाई गोलियां: पुलिस ने बताया कि अरविंद खटीक और भाई पवन खटीक ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से घर की बालकनी से गोलियां चलाईं, जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई. गोलियों के छर्रे अजय किरार के साले राकेश, विनोद दोनों की पत्नियों और सुनीता के 4 साल के बेटे को लग गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया और खटीक परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया है. सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

(Firing in Bhopal) (Five people injured in firing in Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.