ETV Bharat / city

Republic Day parade: 10वीं तक के स्टूडेंट्स की नो एंट्री, 26 जनवरी पर सीमित होंगे कार्यक्रम

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 5:36 PM IST

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. साथ ही स्कूलों में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहली से 10वीं तक के छात्र शामिल नहीं हो पाएंगे. लोक शिक्षण आयुक्त ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.

Corona Effect on Republic Day parade MP
एमपी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर कोरोना का कहर

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा. इसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल परेड की सलामी लेंगे. कोरोना को देखते हुए कक्षा पहली से दसवीं तक के स्टूडेंट की कार्यक्रम में नो एंट्री रहेगी. वहीं परेड में अश्व चालक दल भी शामिल नहीं होगा. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सिर्फ भगोरिया नृत्य का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा अन्य कोई कार्यक्रम नहीं होंगे. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए लाल परेड ग्राउंड पर फाइनल रिहर्सल की गई.

Order issued regarding the function of 26 January
26 जनवरी के समारोह को लेकर आदेश जारी

आयोजित की गई फाइनल रिहर्सल

गणतंत्र दिवस समारोह के लाल परेड ग्राउंड पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की आज अंतिम रिहर्सल की गई, इसमें डमी राज्यपाल ने परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस को लेकर पिछले करीब 1 महीने से लाल परेड ग्राउंड पर तैयारियां की जा रही हैं, 26 जनवरी को अब मुख्य आयोजन होगा. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पर कोरोना का असर साफ दिखाई देगा, राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस की 14 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. इसमें पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, जेल वार्डन, सीआईएसएफ, आरएएफ और सीनियर एनसीसी छात्रों की टुकड़ी शामिल होंगी. परेड में एनएसएस, स्काउट गाइड और शौर्य दल शामिल नहीं होंगे, परेड में अश्व दल भी शामिल नहीं होगा.

Students up to class 10 will not participate in Republic Day celebrations
एमपी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम 10वीं तक के स्टूडेंट की नो एंट्री

एमपी में कोरोना का कहर! गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे 10वीं तक के स्टूडेंट्स

सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे

गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में इस बार झांकियां तो निकाली जाएंगी, लेकिन इसके बाद होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराने का निर्णय किया गया है. सिर्फ भगोरिया नृत्य ही होगा. कार्यक्रमों में कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं के आने और कार्यक्रम में शामिल होने पर पाबंदी लगाई गई है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पहले ही सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें निर्देश दिए गए हैं कि गणतंत्र दिवस पर राज्य के सभी महत्वपूर्ण शासकीय भवनों और ऐतिहासिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. सभी जिलों में कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के तहत होंगे.

Students up to class 10 will not participate in Republic Day celebrations
एमपी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम 10वीं तक के स्टूडेंट की नो एंट्री

सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में फहराएंगे तिरंगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार इंदौर में तिरंगा फहराएंगे. वहीं अलग-अलग मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.