भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा. इसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल परेड की सलामी लेंगे. कोरोना को देखते हुए कक्षा पहली से दसवीं तक के स्टूडेंट की कार्यक्रम में नो एंट्री रहेगी. वहीं परेड में अश्व चालक दल भी शामिल नहीं होगा. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सिर्फ भगोरिया नृत्य का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा अन्य कोई कार्यक्रम नहीं होंगे. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए लाल परेड ग्राउंड पर फाइनल रिहर्सल की गई.
आयोजित की गई फाइनल रिहर्सल
गणतंत्र दिवस समारोह के लाल परेड ग्राउंड पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की आज अंतिम रिहर्सल की गई, इसमें डमी राज्यपाल ने परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस को लेकर पिछले करीब 1 महीने से लाल परेड ग्राउंड पर तैयारियां की जा रही हैं, 26 जनवरी को अब मुख्य आयोजन होगा. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पर कोरोना का असर साफ दिखाई देगा, राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस की 14 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. इसमें पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, जेल वार्डन, सीआईएसएफ, आरएएफ और सीनियर एनसीसी छात्रों की टुकड़ी शामिल होंगी. परेड में एनएसएस, स्काउट गाइड और शौर्य दल शामिल नहीं होंगे, परेड में अश्व दल भी शामिल नहीं होगा.
एमपी में कोरोना का कहर! गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे 10वीं तक के स्टूडेंट्स
सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे
गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में इस बार झांकियां तो निकाली जाएंगी, लेकिन इसके बाद होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराने का निर्णय किया गया है. सिर्फ भगोरिया नृत्य ही होगा. कार्यक्रमों में कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं के आने और कार्यक्रम में शामिल होने पर पाबंदी लगाई गई है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पहले ही सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें निर्देश दिए गए हैं कि गणतंत्र दिवस पर राज्य के सभी महत्वपूर्ण शासकीय भवनों और ऐतिहासिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. सभी जिलों में कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के तहत होंगे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में फहराएंगे तिरंगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार इंदौर में तिरंगा फहराएंगे. वहीं अलग-अलग मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.