ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन, हरिद्वार में सीएम शिवराज ने किया एलान, योग गुरुओं ने जताया आभार

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:42 PM IST

हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में भी योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग का गठन किया जाएगा. एलान के बाद प्रदेश के योग गुरुओं ने सीएम का आभार जताया.

constitution of yoga commission in mp cm shivraj singh chauhan announcement in haridwar
मध्य प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन

भोपाल/हरिद्वार। लोगों का रुझान योग की तरफ बढ़ाने के लिए अब मध्यप्रदेश में 'योग आयोग' का गठन होगा (Yoga Commission in MP). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने हरिद्वार में इसका ऐलान किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शांतिकुज स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान माला में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे. प्रदेश में योग आयोग का गठन किए जाने का भोपाल के योगाचार्यों ने भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में योग को लेकर और लोगों में जागरूकता आएगी.

हरिद्वार में सीएम शिवराज ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) के अवसर पर पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) और क्रीड़ा भारती द्वारा शुरू किए गए 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प (75 crore Surya Namaskar Sankalp) का भी शुभारंभ किया.

मध्य प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन

योग आयोग का गठन करेंगे : शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज की सबसे बड़ी चुनौती शांति, गरीबी और ग्लोबल वार्मिंग है, जिसका हल हमारी सनातन संस्कृति में पहले से ही मौजूद है. जहां विश्व कल्याण की बात हमारे ऋषि मुनियों ने सैकड़ों वर्षों पहले ही कर दी थी. उन्होंने कहा वह मध्य प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग का गठन (constitution of yoga commission) करेंगे.

बाबा रामदेव ने शिवराज का जताया आभार
इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का योग आयोग के गठन के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के व्याख्यान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अध्यात्म और योग और सनातन धर्म के गठजोड़ से जो रास्ता दिखाया है, वे उससे अभिभूत हैं.

इंदौर के व्यापारी का अनोखा ऑफर, 1 महीने तक फ्री में खिलाएंगे चाय-पोहा, ये है शर्त

सीएम की पहल का योगा गुरुओं ने किया स्वागत
योग गुरू टीएस वाबल के मुताबिक, राज्य सरकार ने हरियाणा सरकार के पदचिन्हों पर चलते हुए जो कदम बढ़ाया है, वह स्वागत योग्य है. योग केवल एक्सरसाइज नहीं है, बल्कि हमारी एक परंपरा है. हमने अपनी इस परंपरा को ठीक तरह से नहीं संवार सके. विदेशों से जब यह वापस आई तब हमने इसे बेहतर तरीके से अपनाया. अभी तक इसके लिए कोई आयोग नहीं होता था. इसके गठन से योग शिक्षकों को जोड़ा जा सकेगा, इससे उनके द्वारा किए जा रहे प्रयोगों और उनके कामों को समाज के सामने बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने में और मदद मिलेगी. आयोग के गठन से योग शिक्षकों को भी एक मंच मिलेगा. बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल में योग विभाग की एचओडी डाॅ.साधना धनोरिया ने कहा कि लोगों का धीरे-धीरे योग के प्रति रुझान बढ़ा है. सीएम के फैसले का सभी स्वागत करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.