ETV Bharat / city

Model School Psychological lab भोपाल के मॉडल स्कूल में बनी साइकोलॉजिकल लैब, बच्चों के मानसिक स्तर की हो रही जांच

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:49 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 10:34 AM IST

Model School Psychological lab
Model School Psychological lab

भोपाल के मॉडल स्कूल में साइकोलॉजिकल लैब बनाई गई है. जिसके चलते बच्चों के बीच होने वाले तनाव को कम किया जा रहा है. स्कूल की प्राचार्य के अनुसार इसमें विशेषकर काउंसलरों की व्यवस्था की गई है,जो नई तकनीक से इन बच्चों की काउंसलिंग करते हैं.Bhopal Model School Psychological lab, Children Mental Level Being Examination

भोपाल। पढ़ाई के बोझ के साथ आपस में कंपटीशन के चलते कई बार बच्चे मानसिक तनाव में आ जाते हैं. स्कूल में बेहतर करने और क्लास में अच्छे नंबरों से पास होने का दबाव अभिभावकों द्वारा इन बच्चों पर लगातार दिया जाता है. ऐसे में बच्चे डिप्रेशन में आ जाते हैं और कई बार गलत कदम भी उठा लेते हैं. इन सब परेशानियों से जूझ रहे बच्चों के समाधान के लिए भोपाल के मॉडल स्कूल टीटी नगर में एक साइकोलॉजिकल लैब बनाई गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित स्कूल में वे तमाम सुविधाएं हैं जो स्टूडेंट्स को दी जाती हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स का मानसिक स्तर भी बेहतर हो इसके लिए इस लैब को इसी साल जनवरी से शुरू किया गया था. Psychological lab built in model school

Model School Psychological lab
भोपाल के मॉडल स्कूल में बनी साइकोलॉजिकल लैब

साइकोलॉजिकल किट से स्टूडेंट्स के टेस्ट: दरअसल इस लैब में काउंसलर के साथ ही कुछ इक्विपमेंट्स (उपकरण) भी मौजूद हैं. जिन्हें साइकोलॉजिकल किट का नाम दिया गया है. इसके माध्यम से आने वाले स्टूडेंट्स को पहले बैठा कर उससे सवाल जवाब किए जाते हैं, फिर किट के माध्यम से उसके कई तरह के टेस्ट लिए जाते हैं. जिससे बच्चे का मानसिक स्तर देखा जाता है. इसके बाद जरूरत पड़ने पर उसके माता-पिता को भी बुलाया जाता है. Model Higher Secondary School TT Nagar

होलकर विज्ञान महाविद्यालय में नौ नई लैब शुरू, स्टूडेंट्स में उत्साह, कर सकेंगे नए शोध कार्य

अब तक 700 से अधिक स्टूडेंट्स की काउंसलिंग: स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा बताती हैं कि ''मध्य प्रदेश में यह संभवत पहला ऐसा स्कूल है जहां सरकारी स्तर पर साइकोलॉजिकल लैब संचालित की जा रही है. अभी तक 700 से अधिक स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की जा चुकी है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों में सब्जेक्ट चयन को लेकर होती है. इसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्र शामिल हैं. ऐसे में उनका मानसिक स्तर बेहतर हो इसके लिए इस साइकोलॉजिकल लैब की शुरुआत की गई है.

Bhopal Model School Psychological lab, Psychological lab built in model school, Children Mental Level Being Examination

Last Updated :Aug 31, 2022, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.