ETV Bharat / city

सरकार के ध्यान देने से बढ़ा हॉकी के प्रति लोगों का रुझान: पूर्व ओलंपियन बोले- भारतीय टीम को बेहतर गोलकीपर कोच की जरूरत

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 2:51 PM IST

भोपाल में ओबेदुल्ला खां हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में देश के ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर और ओलंपियन देवेश चौहान भी हैं. देवेश इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कोच हैं. वो कहते है कि, भारतीय टीम को भी एक बेहतर गोलकीपर कोच की आवश्यकता है.

Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament
हॉकी के प्रति बढ़ा लोगों का रुझान

भोपाल। ओबेदुल्ला खां हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. यहां टूर्नामेंट में देश भर के ख्याति प्राप्त खिलाड़ी पहुंच रहे हैं. इन्हीं खिलाडियों में से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर और ओलंपियन देवेश चौहान भी हैं. देवेश के मुताबिक अकादमी अच्छा प्रयास कर रही है. देवेश बताते हैं कि जब वे खेला करते थे तब पाकिस्तान की टीम को सबसे बड़ी टीम के रूप में माना जाता था, लेकिन पाकिस्तान की टीम से जीतना उनके लिए आज भी सबसे यादगार है.

हॉकी के प्रति बढ़ा लोगों का रुझान

टीम में गोलकीपर कोच की जरुरत
देवेश इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कोच हैं. वो कहते हैं कि, भारतीय टीम में एक बेहतर गोलकीपर कोच की आवश्यकता है. अच्छी हॉकी खेलने के लिए अलग से गोलकीपर कोच होना जरुरी है. क्योंकि कोच ही खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने का काम करते हैं. इंडिया में अगर अच्छे कोच हों तो भारतीय टीम हॉकी की परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकती है.

सीएम का सपना! भोपाल फिर से बने हॉकी की नर्सरी, छ: साल बाद शुरू हुआ 'औबेदुल्लाह खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट

सरकार के प्रयास से बढ़ा लोगों का रुझान
एशिया कप और कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को मेडल दिला चुके के.कोथाजीत मणिपुर के रहने वाले हैं. वे कहते हैं पहले खेलने के लिए ग्राउंड कि समस्या थी. अब देश में अच्छे ग्राउंड हैं. खिलाड़ियों को ग्रास रूट से प्रयास करने की जरूरत है. हालांकि सरकार का ध्यान हॉकी की ओर होने से नए प्रयोग हो रहे हैं और खेल को बढ़ाबा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. खिलाड़ियों को भी मेहनत करने की जरूरत है. के.कोथाजीत और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कोच देवेश की मानें तो वंदना कटारिया को पद्मश्री पुरस्कार मिलने के बाद से हॉकी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है.

Last Updated : Apr 6, 2022, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.