ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन महाअभियान: PM के जन्मदिन पर 35 लाख लोगों को लगेगा टीका, मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:32 PM IST

वैक्सीनेशन महाअभियान
वैक्सीनेशन महाअभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) पर वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyaan) शुरू होगा. जिसके तहत 32 से 35 लाख लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने इस संबंध में जानकारी दी है.

भोपाल(Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को एक बार फिर वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyaan) का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) पर होने वाले इस अभियान में 32 से 35 लाख लोगों को टीका (Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) का कहना है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले में नियंत्रण की स्थिति है, तीसरी लहर का खतरा न रहे, ऐसे में वैक्सीनेशन ही रोकथाम का एकमात्र उपाय है. इसलिए महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है. मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री सारंग ने तमाम मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस को घेरा.

वैक्सीनेशन महाअभियान

PM के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान

प्रदेश में 7 नए कोरोना के केस आए हैं हम कोशिश कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश में तीसरी लहर न आए. 5 करोड़ 29 लाख लोगों का टीकाकरण मध्य प्रदेश में हो गया है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर वेक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की जा रही है. सितंबर के अंत तक पहला डोज शत-प्रतिशत लोगों को लगा दिया जाएगा.

बेरोजगार दिवस को लेकर कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस बेरोजगार दिवस मनाने वाली है. जिसको लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बेरोजगार हो गए हैं, हमारी सरकार ने दलाली-कालाबाजारी बंद कर दी है. कांग्रेस के नात जवाब दें कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार के वक्त कितने युवाओं को रोजगार दिया गया था. इस दौरान सारंग ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि इटली की संस्कृति में पढ़ने वाले बाबा पप्पू गांधी इस देश में हिंदुओं को सर्टिफिकेट देने की कोशिश कर रहे हैं.

बेरोजगार दिवस को लेकर कांग्रेस को घेरा

राहुल के बयान पर बवाल: नरोत्तम बोले- "राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू", रामेश्वर शर्मा ने FIR के लिए दिया थाने में आवेदन

बीजेपी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति दुरुस्त

एनसीआरबी (NCRB) की रिपोर्ट को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को दुरुस्त रखा है. कांग्रेस के समय में कानून व्यवस्था बिगड़ी थी. उस दौरान की घटनाएं इस रिपोर्ट में देखने को मिलती है. शिवराज सरकार ने सख्ती से माफियाओं के खिलाफ कदम उठाए, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून भी बनाए गए हैं. पदोन्नति में आरक्षण के मामले पर मंत्री सारंग ने बताया कि मंत्री समूह का गठन किया गया है, जो परिस्थिति हैं उसपर विचार कर सभी वर्ग से बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा.

आरिफ मसूद पर साधा निशाना

आरिफ मसूद पर साधा निशाना

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा अधिकारियों को धमकाने के मामले पर भी मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का दुर्भाग्य है, जो व्यक्ति अधिकारियों के सामने खड़ा नहीं हो पाता था, वह आज धमकी देने की बात कर रहा है. सारंग ने कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसी भाषा का उपयोग क्यों कर रहे हैं, यह समझ नहीं आता है. सारंग ने आगे कहा कि यह बीजेपी की सरकार है यहां पर धमकी, दादागिरी, दबाव नहीं चलेगा. कोई भी अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव न बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.