ETV Bharat / city

Bhopal Murder Case 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा, नाले में मिली थी युवक की लाश, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:19 PM IST

राजधानी भोपाल के थाना छोला मंदिर क्षेत्र में नाले में मिली लाश से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लाश मिलने की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर जांच की. जिसमें युवक के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार करने की बात सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Bhopal Murder Case)

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। छोला इलाके में दोस्त के साथ पार्टी कर रहे कारीगर की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. इसके बाद हत्यारे ने उसका शव घटना स्थल के समीप नाले में फेंक दिया. बताया गया कि युवक अपनी ससुराल में रहता था, लेकिन पत्नी से उसके संबंध ठीक नहीं थे. पुलिस ने कारीगर की हत्या के आरोप में अन्नू सेन को पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. (Bhopal Murder Case)

भोपाल नाले में मिली युवक की लाश

मृतक ने आरोपी को दी थी धमकी: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर ने बताया कि, पुलिस ने हत्या के आरोपी को पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूरी करते थे. शराब पार्टी करने के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था. हत्या के पहले मृतक ने आरोपी को धमकी दी थी कि वह उस पर जेसीबी चढ़वा देगा. छोला थाना पुलिस ने बताया कि मृतक विदिशा के खेजड़ा गांव का रहने वाला था. मृत नारायण यहां नवजीवन कॉलोनी में काली मंदिर के पीछे झुग्गी में अपनी ससुराल में रहता था.

दोस्त की बेरहमी से हत्या कर मौके से फरार हुआ युवक, तलाश में जुटी पुलिस

शराब पीने के दौरान हत्या: छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक, शनिवार को नारायण का शव, कॉलोनी के नजदीक नाले में मिला था. पुलिस ने शव को नाले से निकाला. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस का कहना कि शराब पीने के दौरान हत्या के आरोपी अन्नू सेन का नारायण से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.(Bhopal Murder Case)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.