ETV Bharat / city

Bhopal Love Sex Dhoka Case: प्रेम-प्रसंग में बदली दोस्ती, लिव इन रिलेशन में रहा युवक, शादी की बात आई तो मुकरा

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 6:05 PM IST

राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना (Bagsevania Police Station) इलाके से प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक प्रकरण सामने आया है. (Bhopal Love Affairs) मामले में एक युवती ने अपने परिचित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दोनों लिव-इन रिलेशन में रहते थे, लेकिन बात जब शादी की आई तो युवक मुकर गया. (Bhopal Love Sex Dhoka Case)

Bagsevania Police Station Rape Case
बागसेवनिया थाना भोपाल

भोपाल। बागसेवनिया पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके पुरुष मित्र के खिलाफ दुष्कर्म और दैहिक शोषण का प्रकरण दर्ज किया है. (Bhopal Love Affairs) पीड़िता का आरोप है कि परिचित उसे शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण कर रहा था. (Bhopal Live in Relation) जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया साथ ही युवती से दूरियां बढ़ा ली. युवती जब भी उससे शादी करने की बात कहती तो वह कहता था दोनों अपने-अपने जॉब में सेट हो जाएं. इसके बाद शादी करेंगे. 29 जुलाई को आयुष ने आखिरी बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया था.

युवती को दिया शादी का झांसा: बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि बैतूल की रहने वाली 23 साल की युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि, वह भोपाल में प्राईवेट जॉब करती हैं. वह साकेत नगर इलाके में किराए के मकान में रहती है. डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात आयुष पटेल नाम के युवक से हुई थी. आयुष भी प्राईवेट जॉब करता है. जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई. इस दौरान आयुष ने युवती को शादी का झांसा दिया. (Bhopal Love Sex Dhoka Case)

12 साल बाद Live In Relationship खत्म: प्रेमिका का कत्ल कर प्रेमी ने रसोई में दफनाया शव

साल 2021 से शुरू हुआ शोषण का सिलसिला: युवती ने बताया कि अक्टूबर 2021 में एक दिन आयुष युवती के घर उससे मिलने गया था. उसके घर पर ही उसने बातों में बरगलाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिया. इसके बाद उसने युवती से शादी करने की बात कही. साथ ही वह उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. फिर आयुष उसे सुभाष नगर इलाके में किराए का कमरा दिला दिया. दोनों यहां लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. सुभाष नगर में कुछ दिन रहने के बाद युवती वापस साकेत नगर इलाके में रहने चली गई. युवती ने जब शादी के लिए दबाव डाला तो आयुष ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद उसने फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.