Bhopal Hit And Run Case: भोपाल में रफ्तार का कहर! पुलिसकर्मी को हवा में उड़ाकर ले गया कार चालक, देखें हादसे का Video

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 9:29 AM IST

Bhopal Hit And Run Case

राजधानी पुलिस के जवान शनिवार रात गश्त पर निकले थे, इसी दौरान भोपाल में रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी. इस घटना में 3 पुलिस कर्मी तो इधर-उधर भाग गए, लेकिन तेज रफ्तार कार एक पुलिसकर्मी को अपने साथ ही उड़ाते हुए ले गई. फिलहाल हादसे में सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज जारी है. Bhopal Hit And Run Case , policemen accident with speedy car

भोपाल। राजधानी में शनिवार देर रात होशंगाबाद रोड पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पास सर्विस रोड पर खड़े होकर बात कर रहे चार पुलिसकर्मी उस समय बाल-बाल बच गए, जब एक तेज रफ्तार कार उनकी तरफ तेजी से आई और एक की नजर उस कार पर पड़ गई. एक पुलिसकर्मी ने चिल्लाकर सब से हटने को कहा, लेकिन सभी सिपादी संभल पाते उससे पहले कार ने एक पुलिसकर्मी को अपनी चपेट में ले लिया. बाकी तीन इधर-उधर होकर दुर्घटना से बच गए, हालांकि बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की तलाश कर ली है. फिलहाल घायल पुलिसकर्मी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. Bhopal Hit And Run Case

भोपाल में रफ्तार का कहर

पुलिसकर्मी को हवा में उड़ाकर साथ ले गई कार: राजधानी में तेज रफ्तार कार से पुलिसकर्मी को रौंदने का मामला होशंगाबाद रोड पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पास बागसेवनिया थाना क्षेत्र के नारायण नगर का है. शनिवार देर रात के सीसीटीवी फुटेज में सर्विस रोड के किनारे चार पुलिसकर्मी खड़े दिखाई दे रहे हैं, इसमें एक पुलिसकर्मी बाइक पर बैठा है जबकि तीन उसके पास खड़े हुए हैं. तभी एक बाइक सवार पुलिसकर्मी को दूर से तेज गति से कार आती दिखाई देती है, इसके बाद वह अपने साथियों को दूर हटने को कहता है. लेकिन जब कार के पास आते ही तीन पुलिसकर्मी इधर उधर हो जाते हैं, लेकिन एक पुलिसकर्मी को कार अपने साथ हवा उड़ाकर साथ ले जाती है.policemen accident with speedy car

आरोपी ने किराए पर ली थी कार: बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे के मुताबिक, "घटना शनिवार रात की है, उस दौरान थाने के पुलिसकर्मी गश्त पर तैनात थे. सिपाही धर्मराज मेहरा और राकेश मेहरा के साथ दो अन्य पुलिसकर्मी नारायण नगर सर्विस रोड पर देर रात खड़े हुए थे, तभी यह घटना हुई. घटना में धर्मराज को गंभीर चोटें आई हैं, उसका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने कार तो पकड़ ली, लेकिन चालक अभी भी फरार है. पता चला है कि आरोपी ने कार किराए पर ली थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.