online marijuana smuggling केस में विशाखापत्तनम से 4 गिरफ्तार, MP पुलिस की कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:50 PM IST

online marijuana smuggling

ऑनलाइन मैरिजुआना तस्करी(online marijuana smuggling ) के मामले में एमपी पुलिस ने विशाखापत्तनम से तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां 4 आरोपियों (4 arrested in vishakhapattnam by mp police)को दबोचा है.

विशाखापत्तनम। online marijuana smuggling मामले के तार आंध्रप्रदेश से जुड़ते नजर आ रहे हैं. एमपी पुलिस ने आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यहां से गिरफ्तार श्रीनिवास इस गिरोह का मुख्य सरगना माना जा रहा है.

विशाखापत्तम से चार आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए मारिजुआना की आपूर्ति करने वाले चार सदस्यीय गिरोह को विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश पुलिस के मुताबिक आरोपी करी पाउडर, हर्बल प्रोडक्ट्स के नाम से एमेजॉन के जरिए एमपी के बेंडी को ऑनलाइन सप्लाई कर रहा था. इसी मामले में मध्य प्रदेश पुलिस विशाखापत्तनम पहुंची. यहां कुमारस्वामी, कृष्णम राजू और वेंकटरमण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. (4 arrested in vishakhapattnam by mp police) आरोपी अमेज़न ऑनलाइन स्टोर में काम करते थे. गांजा की सप्लाई करने वाला आरोपी श्रीनिवास इस पूरे मामले में मुख्य अपराधी माना जा रहा है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी amazon को चेतावनी

Online Marijuana Smuggling मामले में घिरती अमेजन कंपनी को अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच में सहयोग करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि एमपी में ऐसे क्राइम बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसी ऑनलाइन मार्केटप्लेस साइट पर NDPS एक्ट की धारा-38 के तहत मामला दर्ज होने का देश में यह पहला मामला है. जहां मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ASSL Amazon के कार्यकारी निदेशकों को आरोपी बनाया गया है.

4 महीने पहले दी थी चेतावनी : गृह मंत्री

मीडिया से चर्चा के दौरान गृह मंत्री (Narottam Mishra) ने कहा, 'ये कार्रवाई हमने Amazon पर ऐसे ही नहीं की है, उन्हें 4 महीने पहले चेतावनी दी गई थी. लेकिन चेतावनी के बाद भी उनकी समझ में नहीं आया, हो सकता है Amazon बड़ी कंपनी होगी, लेकिन उसे सरकार का सहयोग करना चाहिए, इतना भी बड़ा नहीं होना चाहिए कि बाकी सब छोटा नजर आने लगे'.

एमपी में भिंड से हुआ था online marijuana smuggling का खुलासा

बीते दिनों जिले में ASSL Amazon कंपनी द्वारा ऑनलाइन मेरिजुआना तस्करी (Online Marijuana Smuggling) का भंडाफोड़ हुआ था. जिसके बाद से भिंड पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस बीच एक और कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मेहगांव पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज पवैया और मुकुल जयसवाल से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद एक अन्य आरोपी शिवकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. जो कि अपने बेटे के साथ गांजे की सप्लाई करता था. पुलिस को आरोपी के पास से 17 किलो गांजा भी मिला है.

चेन सिस्टम से होती थी गांजे की डिलीवरी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी मुकुल जयसवाल से पूछताछ में पता चला था कि वह अपने नाम और पते पर Amazon के जरिए गांजा मंगवाता था. जिसके बाद वह मैरिजुआना सूरज पवैया को देता था. बाद में सूरज यह पैकेट मेहगांव के खेरिया चांदन के रहने वाले शिवकुमार शर्मा को देता था. जो इस गांजे को इलाके में खपाता था.

MP में Save Energy के लिए चलेगा 'बिजली साक्षरता अभियान',STUDENT की मदद लेगी सरकार

आरोपी से Amazon का गांजा बरामद

केस हैंडल कर रही टीम ने मेहगांव पुलिस के साथ खेरिया बाग में घेराबंदी की और आरोपी को धर-दबोचा. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान आरोपी शिवकुमार का बेटा राहुल मौके से फरार हो गया, जो इस काम में उसका सहयोग करता था. आरोपी के पास से Amazon के दो पैकेट और 17 किलो गांजा भी बरामद हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.