ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड से प्रतिबंध हटाया, कांग्रेस ने पूछा- किस लॉन्ड्री का उपयोग किया ?

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 6:37 PM IST

अगस्ता वेस्टलैंड मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. मोदी सरकार ने इस कंपनी से प्रतिबंध हटा लिया है. इसकी पैरेंट कंपनी फिनमेकानिका है. अब कांग्रेस सवाल पूछ रही है कि आखिर भाजपा ने किस लॉन्ड्री का उपयोग किया. आपको बता दें कि सरकार ने इस कंपनी पर प्रतिबंध लगा रखा था.

अगस्ता वेस्टलैंड
अगस्ता वेस्टलैंड

नई दिल्ली : कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड की स्वामित्व वाली कंपनी फिनमेकानिका से खरीद पर लगे प्रतिबंध हटाए जाने की खबरों को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि मोदी सरकार एवं फिनमेकानिका के बीच क्या ‘गुप्त सौदा’ है. सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा, 'पहले #Augusta भ्रष्ट था, अब भाजपा लॉन्ड्री में धुलकर साफ़ हो गया!'

कांग्रेस पार्टी ने सवाल किया कि मोदी सरकार और फिनमेकानिका के बीच क्या ‘सीक्रेट डील’ है. आपकाे बता दें कि भारत सरकार ने 12 वीवीआई हेलीकॉप्टरों की खरीद से जुड़े अनुबंध के कथित उल्लंघन और रिश्वत के आरोपों के चलते फिनमेकानिका की ब्रिटिश इकाई अगस्ता वेस्टलैंड के साथ अनुबंध खत्म कर दिया था. भाजपा ने उस वक्त कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया था कि क्या उसके नेताओं को 450 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत मिली थी.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

अब फिनमेकानिका कंपनी से खरीद पर लगी रोक हटाए जाने की खबर आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘मीडिया के मित्रों ने 2019 के संसदीय चुनावों में मोदी सरकार द्वारा लीक किए गए फ़र्ज़ी दस्तावेजों को दिखाने व संप्रग के खिलाफ झूठी कहानी बनाने में हजारों घंटे का समय लगाया. क्या मीडिया के यही मित्र अब अगस्ता कंपनी के साथ 'गुप्त डील' पर मोदी सरकार से सवाल करने का साहस करेंगे?’

रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट
रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मोदी सरकार और अगस्ता/फिनमेकेनिका के बीच 'गुप्त सौदा' क्या है? क्या अब उस कंपनी से डील करना ठीक है जिसे मोदी जी और उनकी सरकार ने 'भ्रष्ट-रिश्वत देने वाली फर्जी कंपनी' बताया था? क्या फर्ज़ी भ्रष्टाचार के नकली दलदल को दफन किया जा रहा है? मौकाजीवी मोदी जी, देश जवाब मांग रहा है!

क्या है अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा और कब हुआ था उजागर

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर कथित घोटाला भारत सरकार द्वारा अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से खरीदे जाने वाले 12 हेलीकॉप्टर्स के सौदे से संबंधित है. यह मामला 2013-14 में उजागर हुआ था. इसमें कई भारतीय नेताओं और सैन्य अधिकारियों पर मोटी घूस लेने का आरोप है. यूपीए-वन सरकार के समय अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलीकॉप्टर्स की खरीद का सौदा हुआ था. ये सौदा 3,600 करोड़ रुपये का था. जब इसमें 360 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी की बात सामने आई, तब यूपीए-2 सरकार ने सौदा रद्द कर दिया.

पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी सहित 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया. जिस बैठक में हेलीकॉप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इस कारण कांग्रेस पर भी सवाल उठे. ये मामला इतालवी कोर्ट में भी गया था. जहां कोर्ट ने इटली में हेलीकॉप्टर कंपनी के दो आला अधिकारियों को सजा सुनाई.

अप्रैल 2014 में इटली के एक कोर्ट में इस सौदे का फैसला हुआ. कोर्ट ने फैसले में कहा कि अगस्ता सौदे में घोटाला हुआ था. अदालत ने कंपनी फिनमैकेनिका को दोषी पाया. फिनमैकेनिका की अधीनस्थ कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनि को साढे़ चार साल जेल की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में कंपनी के एक अन्य अधिकारी ओर्सी को भी सजा दी.

ये खासियतें हैं अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर की : बेहद मजबूत एयरफ्रेम वाले अगस्ता में तीन मजबूत इंजन लगे होते हैं. साथ ही 10 वीवीआईपी पैसेंजर को बिठाने तक का इंतजाम होता है. इसमें 360 डिग्री के सर्विलांस रडार के साथ, आत्मरक्षा सूट, रीट्रेक्टेबल लैंडिंग गियर भी लगे होते हैं.

हाई टेल बूम के जरिए वीवीआईपी की कारें सीधे पिछले एक्जिट तक आ सकती हैं. 74.92 फुट लंबा और 21.83 फुट इसकी ऊंचाई होती है.

इस हेलीकॉप्टर को इटली के एयरोस्पेस और डिफ़ेंस निर्माण से जुड़ी कंपनी फिनमैकेनिका बनाती है. इसका केबिन सबसे बड़ा यानी 2.49 मीटर चौड़ा, 1.83 मीटर ऊंचा होता है. इसमें एक बार में अधिकतम 15,600 किलो तक का वजन उठा सकते हैं. यात्री क्षमता की बात करें तो दो पायलटों वाले इस हेलीकॉप्टर में एक बार में 30 यात्री को कहीं भी ले जाया जा सकता है.

इसको तीन बेहद ताकतवर इंजन और 3 स्वतंत्र हाइड्रॉलिक सिस्टम के साथ ही हवा में ईंधन भरने की क्षमता इसको खास बनाते हैं. हवा से बातें करते हुए ये हेलीकॉप्टर अधिकतम 278 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलता है. इसमें दोनों तरफ मशीनगन फिट करने और बॉडी को बुलेटप्रूफ बनाने की सुविधा भी है.

पढ़ें : सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से जुड़ी इतालवी फर्म से हटाया बैन, कांग्रेस ने साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.