ETV Bharat / bharat

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, सुबह से हो रही बारिश, तापमान में गिरावट

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 1:48 PM IST

देश के विभिन्न राज्यों में आज भी बारिश व ठंड का सिलसिला जारी रहेगा. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसकी वजह से फिर से ठंड बढ़ने का अनुमान है. वहीं, मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी. इससे राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट
दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट

नई दिल्ली: उत्तर भारत में फिलहाल ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. इसी सिलसिले में मौसम विभाग ने आज देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली है. यहां हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही चेताया है कि 20 से 30 किलोमीटर की हवा की रफ्तार के साथ हल्की बारिश दिल्ली और एनसीआर में होगी.

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि गुरुवार को दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से राजधानी में दिन के समय ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन के समय घने बादल छाए रहेंगे. वहीं तेज हवाएं चलती रहेंगी.

शिमला में भी हुई बर्फबारी

देश के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भागों और इससे सटे पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बना है. वहीं, अरब सागर से आ रही नम हवाएं भी क्षेत्र को नमी दे हैं. ऐसे में 3 फरवरी को दिल्ली, उत्तर प्रदेश पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं उत्तर पश्चिम भारत की तरफ आएंगी, जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 4 से 7 फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

फरवरी के लिए बारिश और तापमान के भारत मौसम विज्ञान विभाग के मासिक अनुमान के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों को छोड़कर, जहां सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, वहीं उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से कम बारिश हो सकती है.

पढ़ें: अभी नहीं थमेगा ठंड का कहर, कहीं बारिश तो कहीं होगी बर्फबारी

मौसम विभाग ने कहा, फरवरी 2022 में पूर्वोत्तर भारत के पूर्वी हिस्से, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से को छोड़कर, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम तापमान दर्ज जा सकता है.

उत्तराखंड में सर्दी का सितम

उत्तराखंड में भी सर्दी की सितम लगातार जारी है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होनी की संभावना है. बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. इसके साह ही आकाशीय बिलजी गिरने की भी संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में बारिश और ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है.

राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिलों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की संभावना है. मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 15° सेल्सियस और न्यूमतम तापमान 9° सेल्सियस रहने का अनुमान है.

शिमला में आज सुबह बर्फबारी हुई

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. पहाड़ों की रानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में वीरवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही (fresh snowfall in shimla) है. शिमला की बात की जाए तो वहां अभी तक करीब दो इंच तक बर्फ गिर चुकी है और अभी भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है.

वीडियो

बता दें मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से आज वीरवार (rain and snowfall in Himachal) को शिमला, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. बर्फबारी के चलते शिमला के ऊपरी हिस्से यातयात के लिए ठप हो गए है. कुफरी और नारकंडा में जम कर बर्फबारी हो रही है. शिमला शहर में भी लक्कड़ बाजार और संजौली सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. बर्फबारी होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है और पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है.

वहीं, कुल्लू जिले के निचले इलाकों में बुधवार की रात से ही बारिश का दौर जारी है. वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. पर्यटन नगरी मनाली के साथ-साथ पतलीकुहल तक बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी को देखते हुए सैलानियों को नेहरु कुंड से आगे जाने पर रोक लगा दी गई है. सोलंगनाला, धुंधी व अटल टनल, कोठी में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. उपमंडल बंजार का जलोड़ी दर्रा एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज वीरवार सुबह से हिमाचल के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो (himachal weather update) रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है. वहीं उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.