एर्नाकुलम: केरल के एर्नाकुलम में एक कार के नदी में गिरने से दो युवा डॉक्टरों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान कोडुंगल्लूर क्राफ्ट अस्पताल के डॉ. अजमल और डॉ. अद्वैत के रूप में की गई. यह घटना तब हुई जब उनकी कार एर्नाकुलम के गोथुरुथु में नदी में गिर गई. कार में पांच लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने तीन को बचा लिया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि कार चालक कथित तौर पर अपना रास्ता भूल गया. इस दौरान वह गूगल मैप की मदद से यात्रा कर रहा था. जैसा कि गूगल मैप ने रास्ता सुझाया वह उसी हिसाब से परवूर से कोडुंगल्लूर तक पहुंचने का एक आसान रास्ता चुना था. राहत बचाव के लिए पहुंचे लोगों ने यह बात बतायी. उन्होंने कहा कि वे रास्ते से अपरिचित थे.
वे गूगल ऐप द्वारा सुझाए गए रास्ते के अनुसार आगे बढ़े और बाद में पानी में गिर गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें चयनित रास्ते के अलावा विपरीत दिशा में यात्रा करनी पड़ी और यही दुखद घटना का कारण बना. भारी बारिश के कारण पानी का बहाव तेज था और अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों तथा स्थानीय लोगों को घटनास्थल का पता लगाने और वाहन को नदी से निकालने में लगभग दो घंटे लग गए. डॉक्टर अपने एक दोस्त के घर बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे. यह मूल निवासियों द्वारा शुरू किया गया समय पर बचाव अभियान है जिससे तीन अन्य लोगों की जान बचाने में मदद मिली.