जीत के बाद एम्यूजमेंट पार्क में आनंद उठाते तालिबानी लड़ाके, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 4:22 PM IST

जीत के बाद जिम का आनंद लेते तालिबानी लड़ाके

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान लड़ाके एम्यूजमेंट पार्क में देखे गए. वे वहां पर मस्ती करते हुए देखे गए. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़ाके राष्ट्रपति भवन के जिम में कसरत करते भी देखे गए.

काबुल : तालिबान के काबुल पर नियंत्रण (Taliban gained control) और राष्ट्रपति अशरफ गनी (President Ashraf Ghani) के देश से भाग जाने के बाद से अफगानिस्तान में अराजकता का माहौल बना हुआ है. हजारों लोग किसी भी तरह देश छोड़ कर भागने का प्रयास कर रहे हैं.

काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport ) और अन्य जगहों पर इस अराजकता के दृश्य देखे जाते हैं, वहीं दूसरी ओर तालिबानी लड़ाके पार्कों में और जिम में कसरत का मजा ले रहे हैं.

जीत के बाद तालिबानियों के मस्ती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गए हैं. रॉयटर्स के वरिष्ठ रिपोर्टर हामिद शालिजी (senior reporter Hamid Shalizi) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में तालिबानी लडा़कों को बंपर कार चलाते हुए देखा जा सकता है.

जिम का आनंद लेते तालिबानी लड़ाके

ट्विटर पर व्यापक रूप से साझा किए गए एक अन्य वीडियो में तालिबानियों के एक समूह को छोटे बच्चों के लिए एक मैरी गो राउंड (merry go round) की सवारी करते हुए देखा जा सकता है.

वहीं, स्वतंत्र पत्रकार असद हन्ना (Freelance journalist Asaad Hanna) द्वारा पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में तालिबानी उल्लास के साथ एक ट्रैम्पोलिन (trampoline) पर उछलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक तालिबान ने यह वीडियो कब्जे के बाद अफगानिस्तान के तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात स्थित एक मनोरंजन पार्क में वीडियो शूट किए थे.

इसके अलावा एक वीडियों में तालिबानी लड़ाकों को प्रेसिडेंशियल पैलेस (Presidential palace) के जिम में कसरत करते देखा गया.

अक्सर सोशल मीडिया पर हम तालिबान के अफगानी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के वीडियो देखते हैं, लेकिन यह वीडियो तालिबान के क्रूर और अत्याचार के ढेर सारे वीडियो के बिल्कुल विपरीत हैं.

पढ़ें - तालिबान ने 'आम माफी' का एलान किया, सरकार में शामिल होने की महिलाओं से अपील

कल ही, इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, अफगानिस्तान की सबसे प्रमुख महिला फिल्म निर्माताओं में से एक सहरा करीमी को काबुल की सड़कों पर अराजकता के बीच दौड़ते हुए देखा गया था.

इस वीडियो के साथ एक संदेश वायरल हो गया कि फिल्म निर्माता ने कुछ दिन पहले पोस्ट किया था जिसमें उसने अफगानिस्तान के लोगों पर होने वाले अत्याचारों के बारे में बात की थी और सभी से अपने संदेश को व्यापक रूप से फैलाने का आग्रह किया था.

Last Updated :Aug 17, 2021, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.