ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले - स्वामी प्रसाद मौर्य, 'भाजपा नेताओं से परेशानी नहीं, दलितों के खिलाफ नीति से था असहज'

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 5:59 PM IST

योगी कैबिनेट में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अपने पद से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद ईटीवी भारत ने स्वामी प्रसाद मौर्य से खास बातचीत की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें भाजपा नेताओं से कोई परेशानी नहीं थी, बल्कि दलितों के खिलाफ अपनायी गई नीतियों से उन्हें परेशानी थी.

Swami Prasad Maurya
स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ : योगी कैबिनेट में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अपने पद से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दलित पिछड़े शोषित, वंचित, उत्पीड़न का भाजपा पर आरोप लगाते हुए त्याग पत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बांदा की तिंदवारी सीट से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने भी इस्तीफा दे दिया है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि ब्रजेश प्रजापति भी सपा में शामिल हो सकते हैं. इसी संबंध में ईटीवी भारत ने स्वामी प्रसाद मौर्य से बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें नेताओं से कई परेशानी नहीं है. उन्हें पिछड़े और दलितों के खिलाफ अनदेखी वाली नीतियों से गुरेज है.

स्वामी प्रसाद मौर्य से बातचीत

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा से इस्तीफा, 'साइकिल' पर हुए सवार

मौर्य के समर्थक और भाजपा के विधायक रोशन लाल वर्मा उनका इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे. रोशन लाल वर्मा ने तिलहर सीट से भाजपा के टिकट पर विधान भवन तक का सफर तय किया था. मीडिया से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ खड़े हुए हैं. उनकी तरफ से इस्तीफा लेकर राजभवन आए हैं. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ ही जाने के संकेत भी दिए. हालांकि, कितने लोग उनके साथ जाएंगे इसको लेकर अभी पत्ते नहीं खोले गए हैं. राजभवन में विधायक की करीब 5 मिनट की मुलाकात हुई. बीजेपी विधायक ने बताया कि राजभवन में इस्तीफा सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.