ETV Bharat / bharat

मासूम पर आवारा कुत्ते का हमला, हालत गंभीर, इलाज जारी

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 11:03 PM IST

बीकानेर में कुत्ते के हमले में ढाई साल का मासूम जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया (Dog ​​attack on child in Bikaner) है.

Dog Biting Case
Dog Biting Case

मासूम पर आवारा कुत्ते का हमला

बीकानेर. जिले के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक मासूम को कुत्ते ने हमला करके बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद मासूम अविनाश के परिजन उसे लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां मासूम का इलाज चल रहा है. पीबीएम अस्पताल प्रशासन के मुताबिक बच्चे के गर्दन और सीने पर कुत्ते के नोचने के चलते वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

यह पूरा मामला सेना क्षेत्र का है, जहां ढाई साल के अविनाश पर कुत्ते ने हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि बच्चा कुत्ते के हमले का शिकार कैसे हुआ, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर में परिजनों के साथ सेना के जवान इस बच्चे को लेकर पहुंचे थे. बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया गया है.

इसे भी पढ़ें - शहर में बढ़ रहे डॉग बाइटिंग के मामले: 8 साल के मासूम का काटा आधा कान, एक को दिए 45 जख्मी

बताया जा रहा है कि सेना के अस्पताल में बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया, वहां से उसे पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बता दें कि कुत्तों के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल में प्रतापगढ़ जिले में भी कुत्तों ने हमला करके चार साल के बच्चे को घायल कर दिया था. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्तों ने हमला कर दिया था. वहीं इससे पहले सिरोही में अस्पताल से कुत्ते नवजात को उठा ले गए थे और उसे मार दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.