ETV Bharat / bharat

Satpura Bhawan Fire Incident: धूल खाता रहा 5.5 करोड़ का नगर निगम का हाइड्रोलिक लैडर, 40 मीटर दूर जलता रहा सतपुड़ा भवन

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 10:34 PM IST

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग ने ऊंची इमारतों पर रहने वाले लोगों में असुरक्षा का भाव पैदा कर दिया है. वहीं दूसरी कई हाई राइज बिल्डिंग में लगे फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स चालू हुए नहीं है. ETV Bharat ने भी इसका निरीक्षण किया तो देखा भोपाल के बड़े टावर में शुमार तुलसी टावर में फायर एक्सटिंग्विशर्स बंद पड़े हैं. नगर निगम के पास 50 फीट से ज्यादा ऊंचाई तक फायर फाइटर के माध्यम से पानी पहुंचाने तक की सुविधा नहीं है. ऐसे में कई ऊंची इमारत पर रहने वाले लोग दहशत में आ गए हैं. साढे़ 5 करोड़ की लागत से खरीदे गए नगर निगम के हाइड्रोलिक लैडर को चलाने वाला कोई नहीं है.

Satpura Bhawan Fire Incident
हाइड्रोलिक लैडर

भोपाल में गगनचुंबी इमारतें दमकल की पहुंच से दूर

भोपाल। सतपुड़ा भवन में लगी आग के बाद हाई राइज बिल्डिंग में अग्नि सुरक्षा के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है. जिसके बाद हाई राइज बिल्डिंग में अग्नि सुरक्षा की अनदेखी सामने आ रही हैं. स्मार्ट सिटी का रूट लेने जा रहा भोपाल फायर सुरक्षा के मामले में अभी भी कई बड़े शहरों से पीछे है. जिसका एक कारण यहां बड़ी इमारत में फायर सेफ्टी की सुरक्षा पहुंचाने में नगर निगम असमर्थ है. बात नगर निगम के संसाधनों की होगी लेकिन उसके पहले आपको बताते हैं कि जब ETV Bharat की टीम ने भी कई हाई राइज बिल्डिंग का निरीक्षण किया तो देखा यहां लगने वाले फायर सेफ्टी फीचर्स या तो बंद पड़े हैं या खराब हो गए हैं. ऐसे में एक बड़ी इमारतों पर अगर आग लगती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, क्योंकि आग लगने के बाद इन इमारतों तक फायर ब्रिगेड के माध्यम से पानी पहुंचाने में नगर निगम असमर्थ है. ऐसे में यहां रहने वालों के जहन में भी असुरक्षा का भाव है और इन्हें भी अब सतपुड़ा की आग के बाद डर सता रहा है. वहीं भोपाल के बड़े टावर में शुमार तुलसी टावर में फायर इक्विपमेंट ही बंद पड़े हैं.

hydraulic ladder
5.5 करोड़ का हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खा रहा धूल

गगनचुंबी इमारतें दमकल की पहुंच से दूर: नगर निगम भोपाल के पास 50 फीट से अधिक ऊंची बिल्डिंग तक पहुंचने के लिए पर्याप्त संसाधन ही नहीं हैं. राजधानी भोपाल में कई हाई राइज बिल्डिंग बनकर तैयार है जिनकी ऊंचाई 30 मीटर से अधिक है. नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारियों ने बताया की 30 मीटर से अधिक ऊंची बिल्डिंग को नगर निगम हाई राइज बिल्डिंग की श्रेणी में रखता है. भोपाल में होशंगाबाद रोड ,रायसेन रोड और कोलार में इस तरह की बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण हो चुका है. वही प्लेटिनम प्लाजा, पंचानन भवन, अन्नपूर्णा कंपलेक्स, गैमन इंडिया और विजय स्तंभ जैसी बड़ी इमारत है लेकिन इनके ऊपरी तलों तक आग लग जाए तो यहां पहुंचने के लिए नगर निगम के पास हाइड्रोलिक प्लेटफार्म तक नहीं है.

Satpura Bhawan Fire Incident
गगनचुंबी इमारतें दमकल की पहुंच से दूर

हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खा रहा धूल: भोपाल नगर निगम पिछले साल ही 5.50 करोड़ की लागत से नया हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदा है, जो 170 फीट ऊंचाई यानी 52 मीटर तक फायर कर्मियों को पहुंचाने में सक्षम होता है लेकिन सतपुड़ा की आग के दौरान यह फायरफाइटर बाहर रोड पर ही खड़ा रहा. दरअसल आरटीओ में पंजीयन नहीं होने क कारन ये ऑनरोड नहीं हो सका है. इसके साथ ही इस को चलाने के लिए कुशल कर्मचारी भी नहीं हैं. ऐसे में 5.50 करोड़ रुपए की लागत नगर निगम ने खर्च तो कर दी है लेकिन इस हाइड्रोलिक प्लेटफार्म का उपयोग नहीं हो रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस भी बीजेपी पर निशाना साध रही है. कांग्रेस पार्षद प्रवीण सक्सेना का कहना है कि सिर्फ पैसे की बंदरबांट करने के लिए इस तरह के सामान खरीद लिए जाते हैं. लेकिन जब सतपुड़ा जैसे भवन में आग लगती है, तो यह महज शोपीस बनकर रह जाते हैं. ऐसे में इसको खरीदने वाले नगर निगम के फायर ऑफिसर पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

hydraulic ladder
5.5 करोड़ का हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खा रहा धूल

Also Read

फायरफाइटर्स की कमी: भोपाल नगर निगम में आबादी के अनुसार फायर फाइटर्स नहीं है. 20 लाख से अधिक आबादी वाले भोपाल नगर निगम के मौजूदा फायरफाइटर्स की संख्या लगभग 35 बताई जा रही है. जिसमें 150 के लगभग कर्मचारी काम करते हैं. यही कारण है कि कहीं भी छोटी सी आग लगती है तो वह विकराल रूप ले लेती है और यही स्थिति सतपुड़ा भवन में भी देखने को मिली. वहीं नगर निगम के अमले के पास दो क्रेन हैं जो पुरानी हो चुकी हैं. इसके साथ ही एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म है जो पंजीयन नहीं होने के चलते धूल खा रहा है और शो-पीस बनाना है.

दमकल और फायर स्टेशनों की कमा: भोपाल नगर निगम में फायर सेफ्टी के अनुरूप 50 हज़ार की आबादी पर एक दमकल होना चाहिए, लेकिन यहां 80 से 85 हजार की आबादी पर एक दमकल है. यही स्थिति फायर स्टेशन की नजर आती है. तीन लाख की आबादी पर एक फायर स्टेशन होना चाहिए, जबकि फायर स्टेशनों की संख्या बेहद कम है और भोपाल में ही बैरागढ़ और मिसरोद को मिलाकर 11 फायर स्टेशन हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बड़ी घटना होती है जैसा सतपुड़ा भवन में नजर आया, तो नगर निगम हाथ खड़े कर देता है. फिलहाल तो नगर निगम आग बुझाने के मामले में फिसड्डी ही साबित हो रहा है.

Last Updated :Jun 13, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.