ETV Bharat / bharat

MP Caste Census: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-सरकार बनी तो कराएंगे जातिगत जनगणना, MP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 8:51 PM IST

मध्यप्रदेश के सागर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (congress president kharge) ने बीजेपी के साथ ही पीएम मोदी व सीएम शिवराज पर ताबड़तोड़ हमले किए. खड़गे ने सवाल उठाया कि पीएम मोदी को चुनाव के समय ही क्यों संत रविदास याद आए. कांग्रेस अध्यक्ष ने शिवराज सरकार को 50 परसेंट कमीशन वाली बताया. खड़गे ने घोषणा की कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो जातीय जनगणना कराएंगे.

Congress President Kharge furious attack
Congress अध्यक्ष खड़गे -सरकार बनी तो कराएंगे जातीय जनगणना

सरकार बनी तो कराएंगे जातिगत जनगणना

सागर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पहला एमपी दौरा मंगलवार को सागर के कजलीवन में चुनावी शंखनाद के साथ शुरू हुआ. जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि खड़गे का दौरा 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे का जवाब होगा, जिसमें उन्होंने संत रविदास मंदिर और स्मारक का शिलान्यास किया था. वैसे ही आज मल्लिकार्जुन खड़गे ने संत रविदास पर बीजेपी के प्रेम पर सवाल खडे किए और पूछा कि चुनाव के समय ही संत रविदास की याद क्यों आई. उन्होंने एलान किया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सागर में संत रविदास की याद में विश्वविद्यालय बनाया जाएगा. इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी को देश के जनादेश का अपमान करने वाली पार्टी बताया.

बिहार की तरह एमपी में होगा कास्ट सेंसस: कांग्रेस अध्यक्ष ने भरे मंच से कहा कि आज एमपी में जातिगत आधार पर जनगणना की जरुरत है. यहां जातियों की स्थिति गणना के बाद ही साफ हो पाएगी और लोगों को सरकारी योजनाओं तक पहुंच भी आसान होगी. देश में I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल बिहार की सरकार ऐसे ही जातिगत जनगणना करा रही है.

शिवराज सरकार को : खड़गे ने मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा तो गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए 18 साल के भाजपा सरकारों के रिपोर्ट कार्ड पर तंज कसा. उन्होंने बुंदेलखंड की जनता से कहा कि कर्नाटक की जनता ने 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार को लेकर फैसला दे दिया है. अब मध्यप्रदेश की बारी है. खड़गे ने कहा कि मोदी जी को संत रविदास सिर्फ़ चुनाव में याद आते हैं.

संत रविदास के नाम से विश्वविद्यालय : खड़गे ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 18 सालों में दलितों औऱ कमजोर वर्गों के साथ जो अन्याय हुआ, उसका प्रायश्चित क्या इन बातों से हो जाएगा, सारे पाप धुल जाएंगे. संत रविदास के मंदिर भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में है. हम लोग संत रविदासजी के विचारों को सम्मान देते हैं, उसे मानते हैं. मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो बुंदेलखंड क्षेत्र में संत रविदासजी की याद में विश्वविद्यालय बनेगा, जो देशभर में उनके विचारों की रोशनी बिखेरेगा. खड़गे ने कहा कि भाजपा ने जनादेश का अपमान किया है.

संत रविदास यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान

बीजेपी राज में बदनाम मध्यप्रदेश : उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन की भ्रष्ट सरकार को बाहर कर दिया. यहां 50 प्रतिशत कमीशन चल रहा है. अब मध्य प्रदेश की जनता की अदालत का फैसला आना है. हमें भरोसा है कि यहां जीत के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. हम लोग मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में सरकार बनाने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हमारी सरकारों को अच्छे कामों के कारण फिर जनादेश मिलेगा, ऐसा हमें भरोसा है.

बीजेपी राज के 18 साल में मध्यप्रदेश घोटालों में बहुत बदनाम हुआ. कहीं आग में फाइल जल रही है तो महाकाल में तूफान ने इनकी पोल खोल दी है. व्यापमं घोटाले के बारे में तो देश का बच्चा-बच्चा जान रहा है. खड़गे ने नर्मदा अवैध खनन, पोषण आहार, डंपर घोटाला, व्यापमं घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला गिनाए. खड़गे ने कहा कि मध्य प्रदेश में कैशराज, कमीशनराज, घोटालाराज ही चल रहा है. जहां ऐसी लूटपाट होगी, वो प्रदेश कितनी तरक्की करेगा.

  • बुंदेलखंड की जनता को याद है कि राहुल गांधी जी ने बुंदेलखंड के विकास का इतिहास बनाने के लिए पैकेज दिया था लेकिन शिवराज सरकार में बुंदेलखंड का पैकेज घोटाला पैकेज बनकर रह गया।

    ―कमलनाथ pic.twitter.com/88Ua8TR4QA

    — MP Congress (@INCMP) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

आदिवासी पर पेशाब का मामला उठाया : खड़गे ने कहा कि खडगे ने कहा कि अमित शाह ने भाजपा की सरकार का 20 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी कर बहुत कुछ कहा और हमसे 53 साल का हिसाब मांगा. मैं कहना चाहूंगा कि हम 53 साल का पूरा हिसाब देने को तैयार हैं. लेकिन पहले आप 254 घोटालों का हिसाब दे दीजिए, जिसका कच्चा चिट्ठा कमलनाथ ने दिया है. कांग्रेस के कामों को सब जानते हैं, वो इतिहास में दर्ज हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने वाला किस पार्टी का है ? आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने वाले कौन हैं ? गरीबों की जमीन हथियाने वाले कौन हैं ? सरकारी खर्च पर बने दलितों के मकानों को तुड़वाने वाले कौन से दल से हैं ? 2014 के बाद से केंद्र में बीजेपी की ही सरकार है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.