ETV Bharat / bharat

दरिंदगी की हद! सागर में महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, जमकर पीटा

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 3:35 PM IST

मध्यप्रदेश के सागर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां नरयावली थाना स्थित एक विवाद के राजनीमा को लेकर एक परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने वृद्ध महिला के साथ मारपीट की. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Crime News
क्राइम न्यूज

सागर में महिला के साथ बर्बरता

सागर। मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ बर्बरता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. दो दिन पहले ही जहां सीधी में घरेलू विवाद में महिला के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उसके सीने पर पत्थर पटक दिया था. वहीं गुरुवार को फिर ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. एमपी के सागर जिले के नरयावली थाना स्थित एक वृद्ध महिला हैवानियत का शिकार हो गई. पुराने विवाद के राजीनाम को लेकर स्थानीय लोगों ने महिला के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया. जहां से उसे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला: जिले के नरयावली थाना के जरुआखेड़ा चौकी के जलंधर गांव की एक महिला ने चौकी पर पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है कि बुधवार को जब वह अपने घर से दुकान जा रही थी तो पुराने विवाद को लेकर जोगी परिवार की करीब 6 से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों ने रास्ता रोककर पुराने विवाद में राजीनामा को लेकर दबाव बनाया. महिला ने जब राजीनामा बाद में करने की बात कही तो आरोपी तत्काल राजीनामा का दबाव बनाने लगे. इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. वृद्ध महिला को आरोपी घर के अंदर खींचकर ले गए और मारपीट करने के साथ आरोपी महिलाओं ने महिला के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पावडर डाल दिया. घटना की जानकारी जैसे ही महिला की परिजनों को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों से महिला को छुड़ाकर अस्पताल ले गए और जरुआखेड़ा पुलिस को विवाद की जानकारी दी. महिला के प्राथमिक इलाज के बाद उसे बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है.

क्राइम की कुछ खबरें यहां पढ़ें

क्या कहना है पुलिस का: इस मामले में जरुआखेड़ा चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव का कहना है कि थाने पर सूचना मिली थी कि जलंधर गांव में पुराने विवाद के राजीनामा को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की गयी है. महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और महिला को इलाज के लिए सागर रेफर किया गया है. पीडित महिला के कथन अनुसार मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.