ETV Bharat / bharat

कासगंज: अजान के विरोध में हिंदूवादी नेताओं ने मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन-कीर्तन बजाया

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 2:00 PM IST

यूपी के कासगंज (Kajganj) में मस्जिदों पर तेज आवाज में बजने वाली अजान के खिलाफ विरोध देखने को मिला. इसके चलते गुरुवार को कुछ हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगाकर भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ किया.

Kajganj
अजान के विरोध में हिंदूवादी नेताओं ने मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन-कीर्तन बजाया

कासगंज: महाराष्ट्र, कर्नाटक के बाद अब यूपी के कासगंज (Kaganj) में भी मस्जिदों में बजने वाली अजान के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. विरोध के तौर पर मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगाकर भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. गुरुवार को जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में लाउडस्पीकर के जरिए अजान से परेशान कुछ हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगाए. इसके बाद दिन में कई बार भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ किया.

अब यूपी में भी तेज आवाज में अजान का विरोध
हिंदूवादी नेता नितिन चतुर्वेदी का कहना है कि उन्होंने कई बार लाउडस्पीकर पर हो रही तेज आवाज में अजान का विरोध किया. कम आवाज में अजान बोलने का निवेदन भी किया है. लेकिन उनके निवेदन का कोई असर नहीं हो रहा है. इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. नितिन चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने विचार बनाया है कि वो भी मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और भजन-कीर्तन करेंगे.

पढ़ें : सीएम योगी ने 9 जिलों के कप्तान बदले, 14 आईपीएस का ट्रांसफर, जानें किसको मिली कहां की जिम्मेदारी

नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि पटियाली क्षेत्र के दो मंदिरों श्री गोपाल जी मंदिर व श्री शिव मंदिर में लाउडस्पीकर लगाकर उन्होंने हनुमान चालीसा और भजन कीर्तन शुरू कर दिया है. नितिन चतुर्वेदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अजान लाउडस्पीकर में सीमित आवाज में नहीं बजाई गई तो आने वाले दिनों में सभी मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.