ETV Bharat / bharat

Priyanka on Modi: प्रियंका गांधी का सीधा निशाना "Congress नेताओं के भाषणों व मुद्दों की नकल करते हैं PM मोदी, अब राजा जा रहा है"

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 3:10 PM IST

Priyanka Gandhi On PM Modi: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी व बीजेपी पर कांग्रेस के मुद्दों की नकल करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार व घोटालों का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां केंद्रीय जांच एजेंसियां क्यों कार्रवाई नहीं करती. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है.

Priyanka Gandhi direct target on PM Modi
कांग्रेस नेताओं के भाषणों और मुद्दों की नकल करते हैं PM मोदी

प्रियंका गांधी ने किया संबोधित

धार। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांघी गुरुवार को धार जिले के मोहनखेड़ा स्थित जैन तीर्थ पहुंची. वहां उन्होंने माथा टेका. इसके बाद जनसभा को संबधित करते हुए प्रियंका गांधी ने भाषण की शुरुआत ही पीएम मोदी पर हमले से की. उन्होंने कहा कि आज सुबह उठने के बाद उन्होने निर्णय लिया कि सबसे पहले पीएम मोदी का भाषण सुनेंगी. पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो जैसे ही उन्होने पीएम को सुना तो समझ आया कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के भाषणों और मुद्दों को पीएम अपने भाषण में कॉपी कर रहे हैं. वो वही मुद्दे उठा रहे हैं जो कांग्रेस उठा रही है. वही आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हैं, जो उनकी पार्टी बीजेपी और सरकार पर लगाती आई है.

'राजा जा रहा है' का नारा बुलंद : प्रियंका गांधी ने कहा कि राजा जा रहा है का नारा अब बुलंद हो रहा है. आप अपने अनुभव से बताएं कि महंगाई बढ़ी कि नहीं. बीजेपी की सरकार ने लोगों को रोजगार नहीं दिया. लोगों की जिंदगी सीएम शिवराज और पीएम मोदी के कार्यकाल में कठिन हुई है. प्रियंका ने आरोप लगाया कि पिछले 18 सालों में एमपी में 17 हजार किसानों और युवाओं ने सुसाइड किया है. साउथ एशिया में भारतीय लोकतंत्र की धाक थी. हमारे पूरखों ने इसे सींचा और खड़ा किया. इसकी रक्षा की मगर आज इसी लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. (Priyanka Gandhi MP Visit)

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग : प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में सैकड़ों की संख्या में घोटाले हुए हैं. उन्होने बड़े घोटालों की लिस्ट भी गिनाई. एमपी में घोटालों को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर नेताओं ही नहीं फिल्म एकटर्स को परेशान कर रहे हैं. ED को लोगों के खिलाफ इस्तेमाल कर उनके घरों में भेज रहे हैं, जिसमें फिल्मी कलाकारों तक को नहीं छोड़ा. मगर यही ED बीजेपी के नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के घरों में क्यों नहीं जा रही. असल घोटालेबाजों को छोड़ा जा रहा. महाकाल लोक में सप्तर्षि मूर्तियों के साथ घोटाला हो रहा है तो अब उन्हे बदलने की जरूरत है. Priyanka Gandhi MP Visit

सब कुछ बेचने पर तुली मोदी सरकार : मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार PSU को अपने दोस्तों के हाथों बेच रही है. सरकार अडाणी के हजारों करोड़ के कर्जे माफ कर रही है. उद्योगपतियों के लिए मोदी सरकार काम कर रही है. प्रियंका ने लोगों से कहा कि इस पर अब आपको सवाल पूछना होगा. नेता भगवान नहीं है, वो भी इंसान है. ऐसे में अहंकारी नेताओं को लोकतंत्र में जवाबदारी तय करना होगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि राशन मुफ्त कर सरकार बड़े दावे करती है. चुनाव से पहले गैस सिलेंडर के दाम कम कर रही है. मानों वो लोगों पर एहसान कर रहे है. ये सब उन्हीं के कार्यकाल में महंगे हुए. Priyanka Gandhi MP Visit

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में सरकारी पद खाली पड़े हैं : प्रियंका गांधी ने कहा कि आज पीएम एमपी आकर बार-बार विकास कार्यों की सौगात देने के दावे कर रहे हैं. मगर क्या ये 18 साल में उन्हे समझ नहीं आया था. आज जब बीजेपी की सरकार जा रही है तो उन्हें सौगात देनें की याद आई है. प्रियंका ने दावा किया कि एमपी में शिक्षकों के 70 हजार पद खाली हैं. मगर दावे बड़े बड़े हैं. डॉक्टरों के 90% पद खाली हैं. ऐसे में इसका इलाज बताते हुए कहा कि अब बारी सरकार बदलने है. मध्यप्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है बीजेपी से. इस बार बदलाव तय है. Priyanka Gandhi MP Visit

Last Updated :Oct 5, 2023, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.