ETV Bharat / bharat

Lok Sabha Election 2024: आम चुनाव से पहले मोदी की गारंटी, हर घोटालेबाज पर होगी कार्रवाई, बोले- जिसने देश को लूटा उसका हिसाब होगा

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 1:10 PM IST

भोपाल पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को आडे हाथ लिया और कहा कि जो अगर भ्रष्टाचारी घोटाले करने से बाज नहीं आते तो मौ भी एक्शन लेने से बाज नहीं आउंगा.

before 2024 general elections modi guarantee
2024 के आम चुनाव से पहले मोदी की गारंटी

पीएम मोदी ने ली हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी

भोपाल। विदेश दौरे से लौटे पीएम मोदी ने पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक पर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव से कांग्रेस की गारंटी पॉलीटिक्स पर भी पलटवार किया है. भोपाल से देश भर के बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमलावर होते हुए कहा कि "ये दल असल में भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी दे रहे हैं. लेकिन अब मोदी की भी एक गारंटी है. मेरी गारंटी है हर घोटाले बाज पर कार्रवाई की गारंटी. हर चोर लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी." पीएम मोदी ने कहा कि "जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर रहेगा." उन्होंने विपक्षी दलों की एकता पर निशाना साधते हुए कहा कि "आज जब कानून का डंडा चल रहा है, जेल की सलाखें दिख रही है तब ये जुगलबंदी हो रही है."

मोदी देता है हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी: पीएम मोदी ने कहा कि "घोटाला करने वालों का कॉमन मिनीमम प्रोग्राम ही भ्रष्टाचार के एक्शन से बचने का है." पीएम मोदी ने उदाहरण दिया कि "अपराधी जो जेल से सजा काटकर आता है, अक्सर वो लोग ही उससे मिलने जाते हैं जिन्हें जेल जाने का डर रहता है वो जेल के अनुभव सुनते हैं. ये जानने के लिए पटना से बढ़िया जगह क्या होता है." उन्होंने कहा कि "आज हम देख रहे हैं कि जो जमानत पर चल रहे हैं, जो घोटालों के आरोपी हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उन लोगों से मिल रहे हैं जो सजा काट रहे हैं या जेल में से अनुभव लेकर आए एक दूसरे को बचाने में कोशिश कर रहे हैं."

विपक्षी दलों ने किए 20 लाख करोड़ से ज्यादा के घोटाले: पीएम मोदी ने कहा कि "आज-कल एक नया शब्द बहुत पॉपुलर किया जा रहा है, ये शब्द गारंटी है." उन्होंने कहा कि "भाजपा के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि लोगों को बताएं कि असल में विपक्षी दल किस चीज की गारंटी है. विपक्षी दल दे रहे हैं लाखों करोड़ रुपए के घोटालों की गारंटी. कुछ दिन पहले इनका एक फोटो निकालने का कार्यक्रम हुआ था, इस बैठक में शामिल दलों के इतिहास को देखें तो पता चला कि ये सब मिलकर टोटल लगाएंगे तो ये सारे कम से कम 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है. इनमें से कांग्रेस का घोटाला ही अकेले लाखों करोड़ों का है. एक लाख 86 करोड़ का कोयला घोटाला, एक लाख 76 हजार करोड़ का टूजी घोटाला, 70 हजार करोड़ का कॉमनवैल्थ घोटाला इसमें शामिल है.

10 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला सब मिलाकर करोड़ों रुपए के घोटाले हैं." पीएम मोदी ने आगे कहा कि "हेलीकॉप्टर से लेकर मैरिन तक ऐसा कुछ नहीं बचा जो कांग्रेस के घोटालों की हाथ का शिकार न हुआ हो. इनके बाद RJD हजारों करोड़ों के घोटालों के आरोप, चारा घोटाला, पशुपालन शेड घोटाला, आरजेडी के घोटालों की इतनी लंबी सूची अदालतें भी सजा के बाद सजा घोषित करते थक गई. DMK पर अवैध तरीके से सवा लाख करोड़ की सपत्ति बनाने का आरोप, TMC पर 23 लाख करोड़ का घोटाला, रोजवैली शिक्षक भर्ती घोटाला, गौ तस्करी घोटाला, शारदा घोटला, कोयला तस्करी घोटाला, एनसीपी पर भी करीब 70 हजार करोड़ के घोटालों का आरोप है... यहां भी घोटालों की सूची लंबी है."

पढ़ें ये खबरें....

बीजेपी से बौखलाया विपक्ष: भोपाल में हुए बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में गुजरात से आई बूथ कार्यकर्ता हेतल बेन जानी ने विपक्षी दलों की एकता है या दिखावा इससे जुड़ा हुआ सवाल किया था. इस पर अपने पूरे भाषण में पीएम मोदी ने सबसे लंबा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि "2014 का चुनाव भी देखा और 2019 का भी चुनाव भी आपने देखा है. लेकिन दोनों चुनाव में हमने देखा इतनी छटपहाटहट नहीं दिखी जैसी आज दिख रही है."

पीएम मोदी ने किसी नेता या दल का नाम लिए बगैर कहा कि "जिन लोगों को कुछ लोग पहले अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पीकर कोसा करते थे, गालियां देते थे आज उन्हें आगे जाकर साष्टांग प्रणाम कर रहे हैं. उनकी मजबूरी है ये." पीएम ने कहा कि "विपक्षी दलों की हरकतों से साफ है देश की जनता ने 2024 के चुनाव में बीजेपी को वापस लाने का मन बना लिया है. 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है. इसी वजह से ये सारे विक्षी दल बौखलाए हुए हैं. इसीलिए इन्होंने तय किया है चुनाव से कुछ महीने पहले किसी भी तरीके से जनता को गुमराह करके कुछ लोगों को बरगला कर झूठे आरोप लगाकर सत्ता हासिल की जाए. "

Last Updated :Jun 28, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.