ETV Bharat / bharat

MP में एकलव्य डिवाइस तैयार, दिव्यांग ऑपरेट कर सकेंगे लैपटॉप, पीएम मोदी ने की रीवा के बेटी की सराहना

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 4:29 PM IST

रेणुका मिश्रा
Renuka Mishra

मध्य प्रदेश के रीवा केंद्रीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9वीं की छात्रा रेणुका मिश्रा की वैज्ञानिक सोच ने नया इतिहास रच दिया. इस होनहार 14 वर्षीय छात्रा ने ऐसा डिवाइस तैयार किया जिससे दिव्यांग लोग आसानी से लैपटॉप कंट्रोल कर सकेंगे. छात्रा की इस उपलब्धि से देश-प्रदेश और विंध्य गौरवान्वित हुआ है.

प्रधानमंत्री मोदी ने की परीक्षा पर चर्चा

रीवा। केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा रेणुका मिश्रा ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जिससे दिव्यांग लोग कंप्यूटर ऑपरेट सकेंगे. इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा (pm modi pareeksha pe charcha) के दौरान रीवा की बेटी से बातचीत की. बताया जा रहा है कि, रेणुका मिश्रा ने दिव्यांगजनों की समस्या को देखते हुए इस डिवाइस का निर्माण किया, ताकि दिव्यांग लोग कंप्यूटर ऑपरेट कर सकें, रेणुका ने अपने इस डिवाइस का नाम एकलव्य रखा है.

एकलव्य के नाम से बनाया अनोखा डिवाइस: महाभारत में एकलव्य ने आचार्य द्रोण को शिक्षा देते हुए देखकर धनुर्विद्या का ज्ञान प्राप्त किया था. जिसके बाद गुरु द्रोणाचार्य ने गुरुदक्षिणा में एकलव्य से उसका अंगूठा मांग लिया था. इसके बाद भी एकलव्य की एकाग्रता ने उसे विश्व का सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर बना दिया. अब उसी एकलव्य की सोच को अपने दिमाग पर रखते हुए रीवा की केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा रेणुका मिश्रा ने एकलव्य के नाम से डिवाइस तैयार की है.

device for disables
एकलव्य डिवाइस से दिव्यांग ऑपरेट कर सकेंगे लैपटॉप

रेणुका केंद्रीय विद्यालय में अध्यनरत: केंद्रीय विद्यालय की छात्रा ने कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाने वाले माउस की तरह ही एक नया डिवाइस बनाकर तैयार किया है. जिसे बिना हाथ वाले दिव्यांग अपने पैरो के जरिए इस माउस यानी एकलव्य डिवाइस का इस्तेमाल कर लैपटॉप ऑपरेट सकेंगे.छात्रा की इस उपलब्धि के चलते उसे पीएम मोदी की परीक्षा पर चर्चा में शामिल होने का अवसर भी प्राप्त हुआ है. शुक्रवार यानी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां देशभर के होनहार छात्र छात्राएं शामिल हुए. इन होनहार छात्र छात्राओं से पीएम मोदी ने सीधा संवाद किया जिसमें रीवा केंद्रीय विद्यालय में अध्यनरत छात्रा रेणुका मिश्रा भी शामिल हुई.

अनोखे Innovations कर 'परीक्षा पे चर्चा 2022' कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के छात्र, पीएम मोदी से किया संवाद

इसके पहले भी रीवा के छात्र ने बनाया था डिवाइस: बता दें, बीते वर्ष 2022 में केंद्रीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9वीं के छात्र हर्ष बाजपेई ने EZHEALTH नाम की एक अनोखी डिवाइस को तैयार किया था. जिससे लोग खुद से ही घर में बैठे अपने शरीर का तापमान और पल्स को बड़ी आसानी से माप सकते हैं. रीवा के रहने वाले हर्ष बाजपेई की उपलब्धि के चलते उन्हें भी पीएम मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सहर्ष से हर्ष की तारीफ की थी. अब एक बार फिर रीवा की रेणुका ने एकलव्य नाम के अनोखे डिवाइस को बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया. जिससे इस उपकरण के जरिए दोनो हाथो से दिव्यांगजन भी पैरो के जरिए लैपटॉप का आसानी से स्तेमाल कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.