ETV Bharat / bharat

मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का रखें ख्याल : मन की बात में पीएम मोदी

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Dec 25, 2022, 2:25 PM IST

आज पीएम मोदी लोगों के मिले सुझावों पर देशवासियों को मन की बात के जरिए संबोधित किया. इस बार उन्होंने साल 2022 की उपलब्धियों को याद किया और साथ लोगों से मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का ख्याल रखने को कहा है.

96 EDITION OF MANN KI BAAT TODAY
पीएम मोदी

नई दिल्ली: आज पीएम मोदी लोगों के मिले सुझावों पर देशवासियों को मन की बात के जरिए संबोधित किया. ये कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ. मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि यह साल देश के लिए कई मायनों में काफी प्रेरक रहा. पीएम मोदी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए भी यह साल याद रखा जाएगा. मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2022 कई मायनों में प्रेरक और अद्भुत रहा. इस साल भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए और इसी साल अमृत काल का प्रारंभ हुआ.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है, इसलिए हमें मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है. हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रूकावट भी नहीं पड़ेगी.

96 EDITION OF MANN KI BAAT TODAY
पीएम ने दी क्रिसमस की बधाई.

मन की बात की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया. 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी भी भेजी. इस साल भारत को G20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भी मिली है. साल 2023 को G20 के उत्साह को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है. पीएम ने कहा कि इस साल भारत को जी20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिलना भी बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि साल 2023 में जी20 को नए उत्साह के साथ नई ऊंचाई पर लेकर जाना है.

पीएम ने इसी के साथ क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि दुनिया भर में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. पीएम ने कहा कि यह त्यौहार ईसा मसीह के जीवन, उनकी शिक्षाओं को याद करने का दिन है. उन्होंने कहा कि साल 2022 एक और कारण से हमेशा याद किया जाएगा. ये है, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना का विस्तार. देश के लोगों ने एकता और एकजुटता को सैलिब्रेट करने के लिए भी कई अद्भुत आयोजन किए. आज सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है. वह एक महान राजनेता थे, जिन्होंने देश का असाधारण नेतृत्व किया. हर भारतीय के दिन में उनके लिए खास जगह है.

पीएम मोदी ने गिनाई 2022 की उपलब्धियां, कहा भारत बना दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: साल 2022 की कई सफलताओं में एक सफलता यह भी है कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया. अपने मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' में पीएम ने कहा कि, 2022 में 220 करोड़ टीकों के अविश्वसनीय आंकड़े को पार करने का भारत का रिकॉर्ड भी एक मील का पत्थर है. प्रधान मंत्री ने 2022 की उपलब्धियों को सूचीबद्ध करते हुए कहा कि भारत ने 2022 में 400 अरब डॉलर के जादुई निर्यात आंकड़े को पार कर लिया. खेलों में, चाहे वह राष्ट्रमंडल खेल हों या हमारी महिला हॉकी टीम की जीत, हमारे युवाओं ने जबरदस्त क्षमता दिखाई है.

इसके सबके साथ ही मोदी ने 'कालाजार' की चुनौती के बारे में भी बताया और कहा कि निरंतर प्रयासों से कालाजार नाम की बीमारी अब तेजी से खत्म हो रही है. उन्होंने कहा, अभी हाल तक कालाजार का कहर चार राज्यों के 50 से ज्यादा जिलों में फैल चुका था. लेकिन अब यह बीमारी बिहार और झारखंड के चार जिलों तक ही सीमित है. मुझे यकीन है, बिहार-झारखंड के लोगों की ताकत और जागरूकता 'कालाजार' को खत्म करने के सरकार के प्रयासों में मदद करेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘नमामि गंगे अभियान की सबसे बड़ी ऊर्जा, लोगों की निरंतर सहभागिता है. नमामि गंगे अभियान में गंगा प्रहरियों और गंगा दूतों की भी बड़ी भूमिका है. नमामि गंगे मिशन का विस्तार, उसका दायरा, नदी की सफाई से कहीं ज्यादा बढ़ा है. ये, जहां हमारी इच्छाशक्ति और अथक प्रयासों का एक प्रत्यक्ष प्रमाण है. वहीं, ये पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विश्व को भी एक नया रास्ता दिखाने वाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में अपनी कला-संस्कृति को लेकर एक नई जागरूकता आ रही है, एक नई चेतना जागृत हो रही है. मन की बात में हम अक्सर ऐसे उदाहरणों की चर्चा भी करते हैं. यहां कल्पेनी द्वीप पर एक क्लब है- कूमेल ब्रदर्स चैलेंजर्स क्लब. ये क्लब युवाओं को स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक कलाओं के संरक्षण के लिए प्रेरित करता है. यहां युवाओं को लोकल आर्ट कोलकली, परीचाकली, किलिप्पाट्ट और पारंपरिक गानों की ट्रेनिंग दी जाती है. जैसे कला, साहित्य और संस्कृति समाज की सामूहिक पूंजी होते हैं, वैसे ही इन्हें, आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी पूरे समाज की होती है.

इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात (नवंबर 2022) के एपिसोड पर आधारित एक पुस्तिका साझा की है, जिसमें भारत की जी-20 अध्यक्षता, अंतरिक्ष में निरंतर प्रगति, वाद्य यंत्रों के निर्यात में वृद्धि और अन्य विषय शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि इस ई-पुस्तक पर एक नजर डालें, जिसमें पिछले महीने के #MannKiBaat में शामिल विषयों, जैसे भारत की जी-20 अध्यक्षता, अंतरिक्ष में हमारी निरंतर प्रगति, संगीत वाद्ययंत्रों के निर्यात में वृद्धि और अन्य पर दिलचस्प लेख हैं.

पढ़ें: कोविड के मामलों में वैश्विक वृद्धि: केंद्र ने राज्यों से अस्पतालों में 'मॉक ड्रिल' करने कहा

पीएम मोदी ने 13 दिसंबर को लोगों को 25 दिसंबर को होने वाली मन की बात के आगामी एपिसोड के लिए अपने इनपुट साझा करने के लिए आमंत्रित किया था. पीएम मोदी ने लोगों से NaMo ऐप और MyGov ऐप पर लिखने या 1800-11-7800 पर अपने संदेश रिकॉर्ड करने का आग्रह किया. MyGov के निमंत्रण को साझा करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि 2022 का आखिरी #MannKiBaat इस महीने की 25 तारीख को होगा. मैं कार्यक्रम के लिए आपका इनपुट प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं. मैं आपसे NaMo ऐप, MyGov पर लिखने या 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करने का आग्रह करता हूं.

इससे पहले 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 95वें संस्करण के दौरान कहा था कि हमारा देश दुनिया की सबसे पुरानी परंपराओं का घर है. इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपनी परंपराओं और पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करें, इसे बढ़ावा देना और इसे ज्यादा से ज्यादा आगे ले जाना.

पढ़ें: जी-20 की अध्यक्षता, हमारे लिए एक बड़ा अवसर: पीएम मोदी

प्रधान मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे भारतीय संगीत न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोगों के बीच निकटता ला रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि संगीत न केवल शरीर को बल्कि मन को भी आनंद देता है, संगीत हमारे समाज को भी जोड़ता है. प्रधान मंत्री ने नागा समुदाय और उनके द्वारा अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और संरक्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उदाहरण दिया. मन की बात के दौरान, प्रधान मंत्री ने ग्रीस के गायक - 'कॉन्स्टेंटिनोस कलित्ज़िस' के बारे में बात की, जिन्होंने गांधीजी की 150 वीं जयंती समारोह के दौरान बापू का पसंदीदा गीत गाया है.

Last Updated :Dec 25, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.