ETV Bharat / bharat

Omicron cases: महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 23 और गुजरात में सात नए मामले मिले

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 11:06 PM IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 23 नए मामले (Omicron cases) सामने आए है, जिससे राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 88 हो गई.

Omicron cases
ओमीक्रोन के मामले

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के अब तक 300 से अधिक मामले (Omicron cases) दर्ज किए गए हैं, जिसमें महाराष्ट्र में 88 मामले और दिल्ली में 64 मामले शामिल हैं. तेलंगाना और तमिलनाडु ने क्रमशः 38 और 34 मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक और केरल में 31 और 29 मामलों की पुष्टि हुई है.

गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार को ओमीक्रोन के सात नए मामले सामने आए हैं तो इन नए मामलों के साथ अब राज्य में ओमीक्रोन के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 30 हो गई है. वडोदरा में ओमीक्रोन के अब तक 10 केस सामने आए हैं. अहमदाबाद में कुल ओमीक्रोन के सात केस दर्ज हुए हैं. आणंद में तीन, महेसाणा में तीन, राजकोट में एक और जामनगर में तीन केस सामने आए हैं. सूरत में भी 2 मामले सामने आए. गांधीनगर में एक केस सामने आया था.

तमिलनाडु में ओमीक्रोन के मामले

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 34 हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति के सम्पर्क में आए कुछ लोग भी वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. दोहा के रास्ते नाइजीरिया से यहां पहुंचा एक यात्री राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाया गया था. सुब्रमण्यम ने बताया कि ओमीक्रोन के संदिग्ध मरीजों को पहले ही अलग से केन्द्र में रखा गया था और उनमें से 33 के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने कहा, पहले संक्रमित सहित सभी 34 मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं है. हालांकि, उन्हें चक्कर आने तथा गले में खराश की शिकायत है. वे सभी ठीक हैं. उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीज काफी समय से निगरानी में हैं और जांच में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि होते ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

ओडिशा में ओमीक्रोन के दो नए मामले

ओडिशा में नाइजीरिया से लौटे दो नाबालिग गुरुवार को ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई. इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस (आईएलएस) के निदेशक अजय परिदा ने बताया कि मरीजों की उम्र 11 और 15 साल है और ये भुवनेश्वर के रहने वाले हैं. उनका यहीं एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इससे पहले 21 दिसंबर को नाइजीरिया और कतर से लौटे दो यात्री भी ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए थे. ये दोनों मरीज खुर्दा और जगतसिंहपुर जिले के निवासी हैं. स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय महापात्र ने बताया कि राज्य सरकार ने निगरानी बढ़ा दी है और टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है.

इंदौर में 14 लोग संक्रमित मिले

मध्य प्रदेश के इंदौर में विदेश यात्रा से लौटे 14 व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने गुरुवार को बताया कि हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने के दौरान करीब 3,300 लोग विदेश यात्रा के बाद भारत के अलग-अलग हवाई अड्डों से होते हुए इंदौर आए हैं. इनमें से लगभग 2,100 यात्रियों की जांच में हमें 14 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं.

उन्होंने बताया कि इन 14 लोगों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजे गए हैं ताकि पता चल सके कि वे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं. सैत्या ने बताया कि एनसीडीसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 23 नए मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 88 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. गुरुवार को किसी एक दिन में इस तरह के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. नए मामलों में से 13 पुणे जिले से, पांच मुंबई से, दो उस्मानाबाद से और एक-एक ठाणे, नागपुर तथा मीरा भायंदर से सामने आया है.

यह भी पढ़ें- डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम खतरनाक है ओमीक्रोन : अध्ययन

विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा, 'महाराष्ट्र में आज ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए. इनमें से 22 मामलों की पुष्टि पुणे में स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने जबकि एक मामले की पुष्टि राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला (एनसीएल) ने की.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.