ETV Bharat / bharat

UP चुनाव 2022 : ब्राह्मण वोट बैंक के लिए अध्यक्ष नड्डा ने ब्राह्मण BJP नेताओं संग की बैठक

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 1:38 PM IST

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नाराज ब्राह्मणों को मनाने के लिए जेपी नड्डा ने नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर बीजेपी कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की.

JP Nadda holds meeting with members of BJP committee
UP चुनाव : नड्डा ने नाराज ब्राह्मणों को मनाने के लिए बीजेपी कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक

नई दिल्ली: UP में आगामी विधानसभा चुनाव में बेजेपी ब्राह्मण वोट बैंक को अपने पक्ष में करने में कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी के मद्देनजर सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सदस्यों के साथ अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की है.

सूत्रों के अनुसार ब्राह्मणों के लिए बीजेपी ने आउटरीच प्लान बनाया (BJP made outreach plan ) है जिसमें, शिवप्रताप शुक्ला, अभिजीत मिश्रा, सांसद राम भाई मोकारिया और नोएडा से सांसद महेश शर्मा को आउटरीच टीम की समिति में शामिल किया गया हैं.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश के लिये चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पार्टी के पक्ष में जातिगत समीकरण बनाए रखने के उद्देश्य से राज्य के ब्राह्मण नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था. इस दौरान ब्राह्मण समुदाय के बीच भाजपा की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया.

दिल्ली में प्रधान के आवास पर तीन घंटे से अधिक लंबी चली बैठक में उत्तर प्रदेश के पार्टी के सभी प्रमुख ब्राह्मण नेताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें जितिन प्रसाद, रमापति त्रिपाठी, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और बृजेश पाठक के अलावा कई सांसद शामिल रहे.

बैठक के दौरान इस समुदाय को साधने के लिए ब्राह्मण समुदाय के नेताओं की एक अनौपचारिक समिति गठित करने का फैसला किया गया, जोकि आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण जातियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण जैसे कल्याणकारी कदमों के बारे में समुदाय के बीच जानकारी का प्रसार करेगी.

पढ़ें : सामना में शिवसेना ने कसा तंज, बीजेपी के पास अकूत दौलत, फिर क्यों चंदा मांग रहे हैं पीएम मोदी

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा सहित पार्टी के ब्राह्मण नेता, जिनके बेटे को लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, अपने-अपने क्षेत्रों में समुदाय के सदस्यों तक पहुंचेंगे. इसके साथ ही राज्य के सभी 403 निर्वाचन क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच बनाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल (2022) की शुरुआत में होने हैं.

Last Updated : Dec 27, 2021, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.