ETV Bharat / bharat

Rewa Accident News: रीवा के देवतालाब मंदिर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार गिरने से फैला करंट, चपेट में आने से 57 से अधिक श्रद्धालु घायल

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 11:05 PM IST

रीवा के देवतालाब मंदिर में करंट की चपेट में आने से 57 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Rewa Accident news
श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा बिजली का तार

रीवा के देवतालाब मंदिर में फैला करंट

रीवा। मध्य प्रदेश के लौर थाना क्षेत्र स्थित देवतालाब मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. मंदिर परिसर में लगाए गए बैरिकेड में हाई टेंशन तार गिर गया. करंट की चपेट में आने से 57 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. घायलों को उपचार के लिए मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना के बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया है.फिलहाल करंट की चपेट में आए सभी श्रद्धालु सुरक्षित बताए जा रहे है.

मंदिर में गिरा बिजली का तार: मंदिर में जानकारी के अनुसार, आज सावन के चौथे सोमवार के मौके पर रीवा के शिव मंदिर देवतालाब में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां बिजली की लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया जिसके बाद मंदिर प्रांगण में करंट फैल गया नीचे खड़े श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गये. हादसे के दौरान मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. हादसे में लगभग 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Also Read

घायलों को गोद में लेकर भागते नजर आए परिजन: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को देवतालाब से मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. हादसे के दौरान घायलों के परिजन उन्हें अपनी गोद में लेकर भागते हुए दिखाई दिए. मौके पर अब तक कोई भी एंबुलेंस नही पहुंच सकी. प्राइवेट वाहन से ही करंट के चपेट में आए घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. सावन के चौथे सोमवार के चलते देवतालाब मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ हुई थी. लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने घटना की पुष्टि की है.

क्या कहना है विधायक का: देवतालाब विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि ''प्रसिद्ध मंदिर में आज सोमवार के चलते भीड़ उमड़ी थी. मंदिर में करंट के चलते भगदड़ मिलने की सूचना मिली है. एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंच गए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं.''

कांग्रेस नेता का आरोप शिकायत के बाद भी नहीं जागा विद्युत विभाग का अमला: देव तालाब मंदिर में हुए हादसे हादसे को लेकर कांग्रेस नेता पद्मेश गौतम ने प्रशासन पर कई गम्भीर आरोप लगाएं है. कांग्रेस नेता ने कहा की देवतालाब शिव मंदिर में आज एक बड़ी घटना हुई है. यह घटना प्रशानिक लापरवाही का नतीजा है. विगत कई दिनो से सूचना दी जा रही थी की मंदिर परिसर में लगी केबल काफी पुरानी हो कर सड़ चुकी है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बाबजूद इसके प्रशानिक अमला नहीं चेता और आज एक बड़ा हादसा हो गया. देवतालाब विधानसभा क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम का कार्यक्षेत्र है. बीते दिनो विधामसभा अध्यक्ष की नेतृत्व में मंदिर प्रशासन समिति की बैठक आयोजित की गई थी. वहीं कांग्रेस नेता ने जिम्मेवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Jul 31, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.