ETV Bharat / bharat

इंदौर चर्च में चल रहा था धर्मांतरण, हिंदू संगठनों ने की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:54 PM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर में घर के अंदर बने चर्च में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. धर्मांतरण की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चर्च पहुंचकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर मामले में कार्रवाई की बात कही है.

religion conversion
धर्म परिवर्तन

इंदौर में धर्मांतरण का मामला

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. महू के खान कॉलोनी मेन रोड स्थित एक घर में बने चर्च में कार्यक्रम के दौरान धर्मांतरण होने की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली. जिसके बाद करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ता गुस्से में चर्च पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चर्च में मौजूद कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की. वहीं जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

चर्च में चल रहा था धर्मांतरण: इंदौर के महू में खान कॉलोनी मेन रोड स्थित घर में बने चर्च (प्रार्थना स्थल) में एक कार्यक्रम चल रहा था. तभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली की हिंदू लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है. जिसके बाद करीब 200 से अधिक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता घर में बने चर्च में घुस गए. वहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ कर लोगों के साथ मारपीट की. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि चर्च में हिंदू लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े कार्यक्रम में आए लोगों का कहना है कि हम यहां शादी में आए हुए थे, लेकिन यहां कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन का कोई पता नहीं था. बड़े-बड़े हॉल में प्रार्थना की जा रही थी. प्रोग्राम में आए लोगों से पूछा गया कि आप लोग यहां किसलिए आए हैं तो उन्हें नहीं मालूम था कि हमें क्यों बुलाया गया है.

धर्मांतरण से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

पुलिस कर रही मामले की जांच: बता दें खान कॉलोनी स्थित जिस घर में चर्च बना गया था, वह पूर्व में भी विवादित रहा है. यह पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व कई घटना और हो चुकी है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. मामले में ग्रामीण एसपी हितिका वासल के मुताबिक सूचना मिली थी कि खान कॉलोनी के एक घर में कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ भी की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. मामले की जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.