ETV Bharat / bharat

MP Poster Politics: फिर लगे CM के पोस्टर, लिखा-50 फीसदी लाओ, फोन पे काम कराओ, कमलनाथ बोले-किसने की शुरुआत

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 9:21 PM IST

मध्यप्रदेश में एक तरफ राजनेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है तो वहीं दूसरी तरफ पोस्टर की सियात भी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों जहां पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम शिवराज के पोस्टर लगे. वहीं एक बार फिर सीएम शिवराज के पोस्टर राजधानी में लगे हैं. मामले में बीजेपी ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. (MP Assembli Election 2023)

MP poster politics
कमलनाथ और शिवराज

कमलनाथ का शिवराज पर बयान

भोपाल। मध्यप्रदेश में पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी भोपाल में एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगे हैं. इस पोस्टर में लिखा गया है कि 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ. पोस्टर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो भी लगाई गई है. उधर जब इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पोस्टर की शुरूआत किसने की थी. बीजेपी ने पहले थर्ड पार्टी से पोस्टर लगवाए, फिर इनके अपने लोग भी लग गए, इस तरह से ये स्तरहीन राजनीति पर उतारू हैं. (Shivraj QR Code Poster in Bhopal)

जितनी गालियां देंगी, उतना प्यार मिलेगा: कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के लोग मुझे कितनी भी गालियां दें, इससे मुझे जनता का और प्यार मिलेगा. बीजेपी को अपने कार्यकाल की बात करनी चाहिए. अपनी उपलब्धियां बताएं, लेकिन वह यह तो करते नहीं हैं. उनका एकमात्र एजेंडा बचा है, कमलनाथ को गालियां दो. बीजेपी को दिन-रात सपनों में सिर्फ कमलनाथ ही दिखाई देता है. यह फिल्म बनाएं, पोस्टर बनाएं, वेबसाइट बनाएं, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. वैसे शिवराज सिंह तो स्वयं अच्छे कलाकार हैं, वे स्वयं एक्टिंग कर सकते हैं. जनता अब उन्हें विदा करने के लिए तैयार है. (Poster War Between Congress and BJP)

यहां पढ़ें

मोदी अपनी आंखों से देखें सच्चाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मध्यप्रदेश यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि अच्छा है कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं. वे खुद अपनी आखों से देख लें कि मध्यप्रदेश में करप्शन का क्या हाल है. किस तरह से आज मध्यप्रदेश देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बन गया है. उधर मंत्री की सभा में सवाल पूछने वाले व्यक्ति की संदिग्ध मौत पर कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में अब आम बात हो गई है. एक दिन पहले जबलपुर में भी गोली चली है. सिर्फ 10 फीसदी घटनाएं ही सामने आ पाती हैं. यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवानिया निशान है.

बीजेपी बोली-करेंगे कानूनी कार्रवाई: राजधानी भोपाल पर सीएम के पोस्टर लगाए जाने के मामले में बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि यह कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स है. कांग्रेस निचले स्तर पर उतर आई है. यह सब पोस्टर कमलनाथ के इशारे पर ही प्रदेश भर में लगाए जा रहे हैं. जबकि 1 दिन पहले ही वे बड़ी आदर्शवादी बातें कर रहे थे. नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Jun 26, 2023, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.