ETV Bharat / bharat

MP की लचर स्वास्थ्य सुविधाएं, आदिवासी परिवार को नहीं मिली एंबुलेंस, बांस और बल्ली में ले जाना पड़ा शव

MP Poor Heath System: मध्य प्रदेश में चुनावी समर के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत सामने आई है. यहां सीधी जिले में शव वाहन न मिलने पर आदिवासी परिवार मृतका का शव अस्पताल से घर बांस और बल्ली के सहारे लेकर गए.

MP Poor Heath System
एमपी की लचर स्वास्थ्य सुविधाएं
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 4:24 PM IST

एमपी की लचर स्वास्थ्य सुविधाएं

सीधी। मध्य प्रदेश के गली-गली और मोहल्लों में चुनाव का उत्साह खूब देखने मिल रहा है. सत्ता पक्ष से लेकर हर राजनीति पार्टियों के नेता चुनावी सभाएं कर कई वादे और दावे कर रहे हैं. वहीं बीजेपी जनता के बीच जाकर 18 सालों के विकास कार्य बता रही है, जबकि जमीनी हकीकत एमपी के सीधी जिले में कुछ और देखने मिली है. जहां एक बार फिर मानवता का शर्मसार करने वाले मामला सामने आया है. एक आदिवासी परिवार को शव वाहन नहीं मिलने पर वह बांस और बल्ली के सहारे शव ले जाते दिखे.

सामने आई लचर स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर: दरअसल, यह पूरी घटना 7 नवंबर की बताई जा रही है. जहां एक परिवार शव ना मिलने की वजह से बाजार होते हुए अपने घर तक बांस और बाली के सहारे से मृतक के शव को ले जा रहे थे. इस घटना का आसपास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया. वही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह घटना सीधी जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर सेमरिया अस्पताल की बताई जा रही है. जहां कहने को तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है, लेकिन जिले की स्वास्थ्य सेवाएं लचर है.

युवती के शव को बांस और बल्ली से ले जाना पड़ा: स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत तब खुली जब एक 18 वर्षीय युवती की मौत के बाद उसके परिजनों को एक शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ. जब शव वाहन नहीं मिला तो लाचार आदिवासी परिवार अस्पताल से अपने ग्राम ठाकुर देवा तक बांस और बाली के सहारे मृतका युवती का शव लेकर गए. इस दौरान पूरा बाजार इस परिवार को देख रहा था, लेकिन कोई भी व्यक्ति मदद करने को तैयार नहीं हुआ.

यहां पढ़ें...

कुएं में गिरने से हो गई युवती की मौत: वहीं सेमरिया थाना प्रभारी राजेश पांडे के मुताबिक मृतका पोले कोल उम्र 18 वर्ष ग्राम ठाकुर देवा की रहने वाली है. जिसकी कुएं में गिरने से मौत हो गई थी. परिजनों युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सेमरिया अस्पताल ले गए थे. इस दौरान उन्हें शव वाहन नहीं मिला.

एमपी की लचर स्वास्थ्य सुविधाएं

सीधी। मध्य प्रदेश के गली-गली और मोहल्लों में चुनाव का उत्साह खूब देखने मिल रहा है. सत्ता पक्ष से लेकर हर राजनीति पार्टियों के नेता चुनावी सभाएं कर कई वादे और दावे कर रहे हैं. वहीं बीजेपी जनता के बीच जाकर 18 सालों के विकास कार्य बता रही है, जबकि जमीनी हकीकत एमपी के सीधी जिले में कुछ और देखने मिली है. जहां एक बार फिर मानवता का शर्मसार करने वाले मामला सामने आया है. एक आदिवासी परिवार को शव वाहन नहीं मिलने पर वह बांस और बल्ली के सहारे शव ले जाते दिखे.

सामने आई लचर स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर: दरअसल, यह पूरी घटना 7 नवंबर की बताई जा रही है. जहां एक परिवार शव ना मिलने की वजह से बाजार होते हुए अपने घर तक बांस और बाली के सहारे से मृतक के शव को ले जा रहे थे. इस घटना का आसपास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया. वही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह घटना सीधी जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर सेमरिया अस्पताल की बताई जा रही है. जहां कहने को तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है, लेकिन जिले की स्वास्थ्य सेवाएं लचर है.

युवती के शव को बांस और बल्ली से ले जाना पड़ा: स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत तब खुली जब एक 18 वर्षीय युवती की मौत के बाद उसके परिजनों को एक शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ. जब शव वाहन नहीं मिला तो लाचार आदिवासी परिवार अस्पताल से अपने ग्राम ठाकुर देवा तक बांस और बाली के सहारे मृतका युवती का शव लेकर गए. इस दौरान पूरा बाजार इस परिवार को देख रहा था, लेकिन कोई भी व्यक्ति मदद करने को तैयार नहीं हुआ.

यहां पढ़ें...

कुएं में गिरने से हो गई युवती की मौत: वहीं सेमरिया थाना प्रभारी राजेश पांडे के मुताबिक मृतका पोले कोल उम्र 18 वर्ष ग्राम ठाकुर देवा की रहने वाली है. जिसकी कुएं में गिरने से मौत हो गई थी. परिजनों युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सेमरिया अस्पताल ले गए थे. इस दौरान उन्हें शव वाहन नहीं मिला.

Last Updated : Nov 8, 2023, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.