ETV Bharat / bharat

MP Police Order: जबलपुर पुलिस का फरमान, रात के वक्त बेवजह निकले घर से बाहर, तो खैर नहीं, Midnight At Home

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 8:27 PM IST

मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने शहर की आवोहवा ठीक करने और चुनाव के मद्देजर नया फरमान जारी किया है. इस फरमान के तहत बेवजह रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक घर के बाहर घूमने वालों की खैर नहीं होगी.

MP Police Order
जबलपुर पुलिस का फरमान

जबलपुर पुलिस का फरमान

जबलपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक नया फरमान निकाला है. जबलपुर पुलिस ने शहर में रात 12 बजे से सुबह 7:00 तक जबलपुर शहर में लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान कोई भी शख्स बिना आईडी कार्ड और बिना वाजिब कारण के सड़क पर घूमता हुआ नजर आता है, तो उसे हिरासत में डाल दिया जाएगा. जबलपुर पुलिस बाहर घूमने वालों को कहा है कि गुड नाइट एट होम.

महानगर की नाइटलाइफ: किसी बड़े शहर की तरक्की का पैमाना उस शहर की नाइटलाइफ होती है. इसलिए जब भी हम दुनिया के तरक्की करने वाले शहर की चर्चा करते हैं, तो उसमें उस शहर की नाइटलाइफ का जिक्र जरूर होता है. जबलपुर में नाइटलाइफ बनाने की बहुत सी कोशिश की गई, लेकिन किसी के परिणाम सार्थक नहीं हुए. जबलपुर के सिविक सेंटर बाजार को देर रात तक खोलने को लेकर तैयारी की गई. इस पूरे इलाके में रोशनी की व्यवस्था की गई, लेकिन नेताओं और प्रशासन की कमजोर इच्छा शक्ति की वजह से यह ना हो सका.

रात 12 से सुबह 7 तक आवारागर्दी नहीं चलेगी: जबलपुर पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें स्पष्ट कहा गया है की रात 12:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक सड़कों पर घूमने वाले हर आदमी की जांच की जाए. वह क्यों घूम रहा है, यदि उसके पास कोई वाजिब कारण नहीं है, तो उसे हिरासत में ले लिया जाए. वहीं इस दौरान जो भी शख्स बिना आईडी कार्ड के सड़कों पर नजर आता है, उसे भी हिरासत में लिया जा सकता है.

अपराध नियंत्रण और चुनाव: दरअसल जबलपुर पुलिस का तर्क है कि शहर की रात सुरक्षित नहीं है. यहां ज्यादातर अपराधी रात को अपराधों को अंजाम देते हैं. इसलिए रात को आवारागर्दी करने वाले लोगों पर यदि शिकंजा कसा जाता है, तो इससे अपराध में कमी आएगी. दूसरी बड़ी वजह आने वाला विधानसभा चुनाव है. जबलपुर पुलिस ने बीते 1 महीने में 1000 से ज्यादा फरार वारंटी गिरफ्तार किए हैं. कई लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.

एसपी ने बताया कि बहुत से लोगों को बाउंड ओवर किया है, क्योंकि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव को कोई प्रभावित न कर सके. इसलिए आदतन अपराधी और उपद्रवियों के खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का मानना है कि इस तरह की प्रवृत्ति के लोग रात को ज्यादा सक्रिय होते हैं.

जबलपुर में रात को होने वाली गतिविधियां: जबलपुर पुलिस के लिए रात को इस लॉकडाउन को अमल में लाना बहुत कठिन है, क्योंकि जबलपुर में सैकड़ों लोग रात में ही नर्मदा दर्शन करने जाते हैं. हर पखवाड़े में एक त्यौहार कम से कम ऐसा जरूर आता है, जिसमें आधी रात तक लोग जाते हैं. कहीं भंडारे होते हैं तो कहीं धार्मिक आयोजन होते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक धार्मिक आयोजन मटकी फोड़ प्रतियोगिता का चल रहा है और मटकी देर रात ही होती है.

जबकि कुछ दिनों बाद देर रात तक चलने वाला आयोजन गणेश चतुर्थी होगा, फिर दुर्गा पूजा होगी. इस तरीके से जबलपुर में आधुनिक फैशन वाली रात तो नहीं आती, लेकिन संस्कारधानी की धार्मिक रातें गुलजार होती हैं और जाहिर सी बात है की धर्म के नाम पर आधी रात को घूमने वाले लोगों को रोकना जबलपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

यहां पढ़ें...

होटल और शादी प्रभावित होंगे: जबलपुर पुलिस की रात के इस कर्फ्यू की वजह से कुछ आर्थिक नुकसान भी होगा. यह आर्थिक नुकसान जबलपुर के होटल उद्योग को उठाना पड़ेगा. होटल में लोग देर रात तक खाना खाने जाते हैं और लौटने में 12 से ज्यादा का समय हो जाता है. शहर के भीतर ही ऐसे 100 से ज्यादा होटल हैं, जहां देर रात तक पार्टी चलती है. धीरे-धीरे यह नाइट कल्चर बढ़ने लगा था, हालांकि इन्हीं पार्टियों के दौरान शराब खोरी और ड्रग्स का इस्तेमाल भी होता है. शहर में कुछ नए-नए पब भी खुले हैं. इनमें भी आधी रात तक पार्टी चलती रहती है. इस आदेश के चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी होगी और इनका आर्थिक नुकसान भी होगा.

जबलपुर पुलिस की तैयारी: रात के इस इंतजाम को लेकर जबलपुर पुलिस ने बड़ा अमला नाइट ड्यूटी पर लगाया है. इसमें 10 थाना प्रभारी रोज गस्त पर रहेंगे. 36 थाना स्तर पर गस्त टीम बनाई गई है. जो रात और सुबह की गस्त करेगी. 40 एफआरबी तैनात किए गए हैं. 39 चीता मोबाइल मोटरसाइकिल पर तैनात रहेंगे और 60 सब इंस्पेक्टर 6 से 8 के बल के साथ तैयार बैठे रहेंगे, ताकि कोई भी हरकत कहीं नजर आती है तो पुलिस तुरंत मौके पर मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.