ETV Bharat / bharat

MP Dalits Assault Video: मंदिर के हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दलित युवकों के साथ मारपीट, दबंगों ने जमीन पर घसीटा, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 4:55 PM IST

ग्वालियर के पिछोर थाना क्षेत्र में दलित युवकों को मंदिर के हैंडपंप से पानी भरना महंगा पड़ गया है. दबंगों ने यवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. एक युवक को बुरी तरह से जमीन पर घसीटा गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

MP Dalits Assault Video
दलित युवकों के साथ मारपीट

ग्वालियर में दलित युवकों के साथ मारपीट

ग्वालियर। एमपी में दलितों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है. जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अकबई गांव में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दलित समुदाय के दो युवकों के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी. एक दलित व्यक्ति को दबंगों द्वारा घसीटे जाने और गाली गलौज का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने इसके आधार पर आधा दर्जन गुर्जर समाज के लोगों पर दलित उत्पीड़न और बलवा सहित मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद: वहीं गुर्जर समुदाय के लोगों का कहना है कि दलित समाज के युवक शराब पीकर मंदिर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी भरने आए थे. इसको लेकर उनमें विवाद हुआ था. दलित पक्ष द्वारा गुर्जर समुदाय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के कुछ देर बाद गुर्जर समुदाय ने भी दलित समाज के खिलाफ पिछोर थाने में एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने शराब पीकर मंदिर परिसर में लगे हैंडपंप पर उत्पात मचाए जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल गुर्जर समुदाय द्वारा दिए गए आवेदन पर अभी कोई भी कायमी नहीं की गई है.

Also Read:

पुलिस ने किया मामला दर्ज: घटना को लेकर दलित समुदाय में आक्रोश है. उनका कहना है कि ''बीती रात दलित बस्ती में पानी भरने के लिए बिजली नहीं आ रही थी इसलिए वो मजबूरी में मंदिर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी भरने गए थे. उन्होंने गुर्जर समुदाय द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है.'' इस मामले में पीड़ितों को चोटें आई हैं. पुलिस ने उसका मेडिकल भी कराया है. पुलिस ने इस मामले में लव्बो गुर्जर, लव-कुश गुर्जर, श्याम वीर गुर्जर, राहुल गुर्जर, नीरज गुर्जर, अंकित गुर्जर को नामजद आरोपी बनाया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. ग्वालियर सीएसपी विजय भदोरिया का कहना है कि ''इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है.''

Last Updated :Jul 24, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.