ETV Bharat / bharat

MP Family Sucide Case: भूपेंद्र की तरह 55 परिवार इंस्टेंट लोन ऐप गिरफ्त में, लेकिन इन्होंने ली साइबर की मदद, दो महिलाओं ने लड़ी लड़ाई और जीती

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:42 PM IST

देशभर में दो दिन से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की फैमिली का ज्वाइंट सुसाइड कांड चर्चा में है. परिवार ने इंस्टेंट लोन ऐप के जाल में फंसकर अपनी जान गंवा दी. लेकिन ऐसे वे अकेले नहीं हैं. ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो ऐसे 55 परिवार सामने आए, जो इनके जाल में तो फंसे, लेकिन डरे नहीं और साइबर की मदद ली. इनमें से एक नाम तो ऐसा था, जिसके फोटो पर लिख था कि मैं चोर हूं.

Instant loan and later family suicide
भोपाल भूपेंद्र विश्वकर्मा सुसाइड केस

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में भूपेंद्र विश्वकर्मा के परिवार की सुसाइड से हर काेई गमगीन है, लेकिन शहर में कुछ कहानियां ऐसी भी हैं, जो यह बताती हैं कि भले ही आप गलती से स्कैम का हिस्सा बन गए, लेकिन ढंग से लड़ाई लड़ी जाए तो इससे बाहर भी निकल सकते हैं. जैसे कोलार की रहने वाली पल्लवी पांडेय की कहानी. इनके पति ने महज पांच हजार रुपए का लोन एक ऐप से लिया था. इसमें पल्लवी का नंबर भी लिखवा दिया. एक महीने किस्त नहीं दे पाए तो करीब 80 से अधिक कॉल पल्लवी को, रिश्तेदारों को और परिचितों को आ गए.

महिलाओं भी फंसी इंस्टंट लोन के चंगुल में: पल्लवी ने बताया कि ''यह लोग महिलाओं से भी बदतमीजी के साथ बात करते हैं. पेनल्टी का कोई नियम नहीं, बस तय तारीख पर पैसा दो नहीं तो बदतमीजी सहो. मैंने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और पुलिस में कंप्लेंट की. इसके बाद जो सही राशि थी वह चुकाकर इनके चुंगल से निकल पाई.'' कुछ ऐसी ही कहानी पिंकी गोयल की भी है. इन्होंने खुद आठ हजार रुपए का लोन लिया. जब खाते में पैसे आए तो उसमें से 2400 रुपए काट लिए. कहा कि यह प्रोसेसिंग और बाकी फीस है. एक महीने किस्त नहीं दी तो इनके दर्जन भर रिश्तेदारों, परिचितों को कॉल करके बता दिया कि पिंकी ने पैसे नहीं दिए. पिंकी को भी अलग-अलग नंबर से दर्जन भर कॉल किए गए, लेकिन वह हारी नहीं और साइबर पुलिस की मदद से खुद को छुटकारा दिलाया.

महिलाओं ने ऐसे पाया छुटकारा: यह दो कहानिंया हैं उन महिलाओं की जिन्होंने तीन साल पहले ही इंस्टेंट लोन देने वालों को हराया. यह दो कहानियां नहीं है, बल्कि इस लोन स्कैम से बचने की प्रेरणा भी देती हैं. इनके अलावा ऐसी 55 शिकायतों पर अभी साइबर पुलिस जांच कर रही है. साइबर के एडीजी योगेश देशमुख का साफ कहना है कि ''जिन मामलों की शिकायत हमारे पास आती है, उनके साथ होने वाली ब्लैकमेलिंग तत्काल रुक जाती है, इसके बाद कार्रवाई भी होती है.''

भूपेंद्र कैसे फंसे इनके जाल में: भूपेंद्र अपने परिवार को अतिरिक्त खुशियां देना चाहते थे. खुद के दो बेटे थे तो भाई की बेटी का कन्यादान भी करने की इच्छा थी. इसी इच्छा को पूरी करने के लिए ऑनलाइन काम करके अतिरिक्त राशि कमाने के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू की. चूंकि भूपेंद्र खुद इंश्योरेंस कंपनी में काम करते थे तो उन्हें लगा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम बढ़िया रहेगा. भूपेंद्र की भतीजी रिंकी ने बताया कि ''चाचा कहते थे कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से अच्छी कमाई हो रही है. छोटा इंवेस्टमेंट और ठीक ठाक रिटर्न. लेकिन जब उन्होंने ऐप पर बड़ी रकम इंवेस्टमेंट की तो वह बंद हो गया.'' भूपेंद्र ने इंवेस्टमेंट के लिए कुछ लोगों से उधार लिया था. इसे चुकाने के बारे में जब सोच रहे थे तो अचानक उनके पास ऐप से लोन देने के मैसेज आने लगे. इन दूसरे ऐप से भूपेंद्र ने लोन लिया और फिर दलदल की तरह इसमें फंसते गए. इन ऐप वालों ने अपनी राशि वापिस मांगना शुरू कर दी और नहीं देने पर पहले कॉल करके धमकी दी गई. इसके बाद भी रुपए नहीं चुकाए तो मोबाइल की गैलरी में सेव फोटो को एडिट करके अश्लील बनाया और रिश्तेदाराें को भेजना शुरू कर दिया. इसके कारण भूपेंद्र डिप्रेशन में आ गए. रातीबढ़ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शुरूआती जांच में पता चला कि पहले भूपेंद्र से 25 हजार रुपए मांगे गए, फिर दस हजार और अंत में 1200 रुपए. रिकवरी एजेंट इन्हें कॉल करते थे.

रिश्तेदारों को भेजे अश्लील फोटो और वीडियो: भेज भूपेंद्र के ताऊ के बेटे दीपक विश्कर्मा ने बताया कि ''आरोपी जिसे भी कॉल या मैसेज करते, उसे भूपेंद्र के एडिटेड अश्लील फोटो और वीडियो भेज देते थे. रिकवरी एजेंट अलग-अलग नंबरों से कॉल करते थे. आरोपियों ने संपर्क में रहने वालों को कई बार कॉल किए. किसी से 25 हजार ताे किसी से 10 हजार रुपए मांगे.'' उन्होंने बताया कि ''एक दिन लोन ऐप के रिकवरी एजेंट ने मुझे भी कॉल किया था. सुसाइड से दो दिन पहले भूपेंद्र ने अपने एक पड़ोसी को बताया था कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. दोस्त ने बताया कि तत्काल साइबर पुलिस को मामले की जानकारी दो. इसके पहले कि भूपेंद्र साइबर पुलिस के पास जाता, उसने अपने परिवार की जीवन लीला ही समाप्त कर दी.''

कांटेक्ट नंबर व फोन गैलरी का एक्सेस लेकर फांसते हैं जाल में: साइबर एक्सपर्ट हेमराज सिंह चौहान बताते हैं कि ''हम सबके मोबाइल पर हर दिन दर्जनों मैसेज छोटे नगद लोन लेने वाले ऑफर के साथ आते हैं. इन एसएमएस की लिंक पर क्लिक करते ही आप अलग-अलग ऐप पर पहुंच जाते हैं. जहां आपसे आपकी जन्म तारीख, आधार कार्ड नंबर, पेन कार्ड और अकाउंट नंबर मांगा जाता है. जानकारी देने के पांच मिनट बाद लोन आपके खाते में आ जाता है. यही से आपको फांसने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, जो पैसा आपके खाते में आता है वह तय राशि से तीस से चालीस फीसदी तक कम होता है. जैसे आपने लोन 10 हजार रुपए का लिया तो खाते में 6 से 7 हजार रुपए ही आएंगे. यानि करीब 40 फीसदी अमाउंट प्रोसेसिंग और फाइलिंग के नाम पर काट लिया जाता है. इसके बाद 13 से 18 फीसदी ब्याज के साथ किस्त ली जाती है. किस्त महीने की दो या तीन तारीख तय कर दी जाती है और यह बात पहले नहीं बताई जाती है. गलती से किस्त भरना चूक गए तो फिर सिलसिला शुरू होता है मानसिक प्रताड़ना का. इसके लिए इन मनी ऐप ने एक नया तरीका निकाला है. यह ऐप लोन देते समय आपकी फोन डायरेक्ट्री का एक्सेस मांग लेते हैं. यदि किस्त नहीं देते हैं तो फिर यह उसी लिस्ट में से चुन-चुनकर लोगों को कॉल करना शुरू कर देते हैं.'' ईटीवी ने जिन दो केसेस को तलाशा है, उनके 80 से अधिक रिश्तेदारों और परिचितों को कॉल करके लोन के बारे में जानकारी दी गई है.

Also Read:

पहली संतान के लिए मैहर जाकर मांगी थी मन्नत: भूपेंद्र विश्वकर्मा मूल रूप से रीवा के रहने वाले हैं. उनके बेटे थे. पहली संतान ऋषिराज के लिए वे प्रार्थना करने मैहर गए थे. दूसरी संतान बेटी चाहते थे, लेकिन बेटा हुआ तो उसका नाम ऋतुराज रखा. इसीलिए उन्होंने अपनी भतीजी रिंकी का कन्यादान करने का फैसला किया था. भूपेंद्र एक कोलंबिया बेस्ड कंपनी में ऑनलाइन जॉब करते थे. पूरा समय ऑनलाइन रहने के कारण ही वे इन ऑनलाइन ऐप के जाल में फंसे. भतीजी रिंकी ने बताया कि ''उनकी बेटी नहीं हुई थी तो उन्होंने मुझे ही बेटी माना और वे उतना ही प्यार भी करते थे. आत्महत्या से पहले उन्हाेंने मुझे मैसेज किया था, जिसे उसने 6 बजे देखा. सुसाइड नोट देखकर एकदम समझ नहीं आया. कई कॉल किए, जब रिस्पांस नहीं आया तो परिवार काे बताया. सब लोग बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब हाथ से चला गया था.''

आत्महत्या से पहले बच्चों की मौत का इंतजार करते रहे: मामले की जांच कर रही टीम के एक सदस्य ने बताया कि ''भूपेंद्र ने घटना के एक दिन पहले यानी बुधवार शाम को न्यू मार्केट जाकर एक ब्रेड का पैकेट और दो बोतल माजा खरीदी. इसके बाद भूपेंद्र ने दोनों बच्चों की हत्या कर ली. इसके बाद भी भूपेंद्र और रितु (पत्नी) बैठकर बच्चों की मौत होने का इंतजार करते रहे. जब उन्हें इस बात का अहसास हो गया कि दोनों बेटों की मौत हाे गई तो फिर साथ में आत्महत्या कर ली.''

साइबर फ्रॉड में लीगल इश्यु: साइबर लॉ के जानकार एडवोकेट आनंद शर्मा बताते हैं कि ''मेरे पास करीब चार केस आए और चारों में एक बात कॉमन थी कि इस तरह के मामले में न तो सायबर पुलिस शिकायत दर्ज करती है और न थाने में एफआईआर होती है. यह सही है कि लोगों को सावधानी रखनी चाहिए, लेकिन यदि किसी के साथ गलत हो रहा है तो सुनवाई कौन करेगा? ऐसे मामलों में तत्काल पुलिस को एक्शन लेना चाहिए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.