ETV Bharat / bharat

MP Chunav 2023: कांग्रेस की हिंदुत्व क्लास में सुंदर कांड क्विज, बागेश्वर धाम देंगे ईनाम

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:46 PM IST

एमपी में चुनावी साल है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस मध्यप्रदेश के जनता को रिझाने में लगी है. इसी के बहाने कांग्रेस पूरे जिले की स्कूलों में बालकांड और सुंदरकांड को लेकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. जिस पर बीजेपी नेता ने कहा कि देर आए लेकिन दुरुस्त आए जो कांग्रेस पार्टी कभी भगवान श्री राम के अस्तित्व ही प्रश्नचिह्व लगाती थी आज चुनाव के बहाने ही सही लेकिन कम से कम भगवान को याद किया जा रहा है. (Congress Hindu Card )

Hindu card of Congress
कांग्रेस का हिंदू कार्ड

छिन्दवाड़ा में कांग्रेस की हिंदुत्व क्लास में सुंदर कांड क्विज

छिन्दवाड़ा। प्रियंका गांधी ने जबलपुर में नर्मदा पूजन के बाद चुनाव अभियान का शंखनाद किया तो अब उसके बाद कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा से एमपी में चुनाव से पहले हिंदू कार्ड को और धार देने की तैयारी में है. इसके लिए कांग्रेस पूरे जिले की स्कूलों में बालकांड और सुंदरकांड को लेकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. इसमें केवल छिंदवाड़ा जिले के छात्र ही हिस्सा ले सकते हैं. हर एक सेंटर से प्रथम आने वाले छात्रों को बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सम्मानित करेंगे. (MP Election 2023)

110 केंद्रों पर होगी परीक्षा, छिंदवाड़ा के छात्र ही हो सकेंगे शामिल: श्री रामचरितमानस के बालकांड और सुंदरकांड पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूरे जिले की 110 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी. हर सेंटर से एक प्रतियोगी का चयन किया जाएगा. खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में सिर्फ छिंदवाड़ा जिले के छात्र ही शामिल हो सकेंगे और छठवीं कक्षा से 12वीं कक्षा के बीच अध्ययनरत होना आवश्यक होगा. इन्हीं 110 केंद्र से चयनित छात्रों को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सम्मानित करेंगे. प्रथम तीन आने वालों को पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

बच्चों में पार्टी की हिंदू छवि बनाने की कोशिश: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के जरिए पूर्व सीएम कमलनाथ पूरे प्रदेश में संदेश देना चाहते हैं कि धर्म पर किसी एक पार्टी का एकाधिकार नहीं है. धर्म के प्रचारक किसी भी पार्टी के जरिए धर्म का प्रचार कर सकते हैं. इसी तरह बच्चों और युवा मतदाताओं को भी यह बताने की कोशिश की जा रही है कि कांग्रेस पार्टी किसी भी धर्म का न तो विरोध करती है और ना ही किसी विशेष धर्म के प्रति आकर्षण हैं.

ये भी खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने बताया कार्यक्रम पूरी तरह है धार्मिक राजनीति से नहीं है संबंध: कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे ने कहा है कि "कार्यक्रम पूरी तरीके से धार्मिक है. इसे राजनीतिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए. क्योंकि पहला मौका नहीं है कि कमलनाथ ऐसा धार्मिक आयोजन करवा रहे हैं. इसके पहले भी उन्होंने राम कथा वाचक मोरारी बापू की कथा समेत कई धार्मिक आयोजन कराया है और प्रदेश की सबसे बड़ी हनुमान प्रतिमा की स्थापना भी छिन्दवाड़ा में कराया है.

चुनावों के बहाने ही सही कांग्रेस की रामभक्ति सामने आई: छिंदवाड़ा में बागेश्वर धमकी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा और बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इस पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने कहा है कि "देर आए लेकिन दुरुस्त आए जो कांग्रेस पार्टी कभी भगवान श्री राम के अस्तित्व ही प्रश्नचिह्व लगाती थी आज चुनाव के बहाने ही सही लेकिन कम से कम भगवान को याद किया जा रहा है. भगवान को हमेशा याद करना चाहिए लेकिन कांग्रेस बात रही है कि ये उनकी मजबूरी है या फिर भक्ति.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.