ETV Bharat / bharat

चुनावी रण में पहली बार आमने-सामने होंगे PM मोदी और प्रियंका गांधी, बुंदेलखंड और महाकौशल बनेगा जंग का मैदान

author img

By

Published : May 8, 2023, 5:32 PM IST

Updated : May 8, 2023, 7:48 PM IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को एमपी के जबलपुर दौरे पर आ रही हैं. वहीं खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को बुंदेलखंड के बीना आ सकते हैं. माना जा रहा है कि महाकौशल में प्रियंका तो बुंदेलखंड में पीएम मोदी चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे. दोनों नेताओं के आगमन को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो पर है.

mp assembly election 2023
चुनावी शंखनाद

सागर। कर्नाटक में चल रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस के तगड़े मुकाबले में बीजेपी की तरफ से पीएम नरेन्द्र मोदी प्रचार-प्रसार की कमान संभाले हुए हैं. तो दूसरी तरफ राहुल और सोनिया गांधी के मुकाबले कांग्रेस के अभियान का सारा दारोमदार प्रियंका गांधी पर नजर आ रहा है. मौजूदा साल में मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं और सियासी हलचल तेजी से बढ़ रही है. कर्नाटक चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार जोर पकडे़गा. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 12 जून को महाकौशल अंचल से एक तरह से चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगी. प्रियंका गांधी के दौरे को देखते हुए भाजपा ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुंदेलखंड दौरे की तैयारी तेज कर दी है.

चुनावी शंखानाद की तैयारी: चर्चा है कि 14 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीना आएंगे और बीना रिफाइनरी के विस्तार की घोषणा के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे. चुनावी तैयारियों के लिहाज से देखा जाए तो कांग्रेस महकौशल में अपने आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए प्रियंका गांधी का दौरा करा रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले बीना से ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड के अनुसूचित जाति वोट को साधने की कोशिश करेंगे. फिलहाल दोनों नेताओं के दौरे को मध्यप्रदेश के चुनावी आगाज के तौर पर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में प्रियंका और मोदी आमने सामने होंगे.

mp chunav tribal and scheduled caste equation
आदिवासी और अनुसूचित जाति समीकरण

प्रियंका आदिवासी तो पीएम मोदी अनुसूचित जाति वोट बैंक: चुनावी साल में प्रियंका गांधी का महाकौशल दौरा आदिवासी वोट बैंक साधने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. महाकौशल अंचल और उससे लगा इलाका आदिवासी बाहुल्य इलाका है. आदिवासी वोट बैंक का झुकाव आम तौर पर कांग्रेस की तरफ माना जाता है, लेकिन भाजपा कांग्रेस के वोट बैक में सेंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसीलिए कांग्रेस प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी की छवि के जरिए वोट बैंक साधने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री बीना का दौरा करने वाले हैं. बीना एक ऐसा इलाका है, जो बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार कहा जाता है और बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल इलाके को जोड़ने का काम करता है. बीना जहां खुद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट है, तो बीना से लगे ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड में बडे़ पैमाने पर अनुसूचित जाति के वोटर हैं. माना जा रहा है कि इसीलिए प्रधानमंत्री के दौरे के लिए बीना का चयन किया गया है.

MP Tribal and Scheduled Kingmakers
आदिवासी और अनुसूचित किंगमेकर

बीना में रिफाइनरी के विस्तार का होगा एलान: प्रधानमंत्री के संभावित बीना दौरे को लेकर प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि 45 हजार करोड़ के निवेश के साथ रिफाइनरी का विस्तार किया जाना है. प्रधानमंत्री के इसी सिलसिले में दौरे की तैयारियां चल रही है. बताया जा रहा है कि इस निवेश के बाद प्रत्यक्ष रूप से 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और अप्रत्यक्ष रूप से डेढ़ लाख से ज्यादा लोग रोजगार हासिल करेंगे.

क्या कहना है कांग्रेस का: मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी का कहना है कि कांग्रेस की हमारी नेता प्रियंका गांधी ने इस बात का स्पष्ट का उल्लेख किया है कि उनके परिवार और हमारी कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए अपना लहू बहाया है. आजादी के लिए और आजादी के बाद चाहे इंदिरा गांधी हो या राजीव गांधी के रूप में कुर्बानियां देने के बाद देश की जनता और भाजपा के लोगों ने गालियां दी हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमनें कभी आलोचना नहीं की, बड़ा हृदय रखिए. राजीव गांधी के जो हत्यारे थे, उनको भी माफ करने का काम किया है. उस परिवार के खिलाफ भाजपा के लोगों ने गालियां दी, लेकिन कभी कांग्रेस पार्टी ने इसका उल्लेख नहीं किया. अपनी जिम्मेदारी मानते हुए देश की एकता और अखंडता को बचाए रखने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर राहुल गांधी ने पूरे देश की पदयात्रा की है. ये कांग्रेस है और ये नरेन्द्र मोदी है,अपने आप चरित्र स्पष्ट कर्नाटक में हो चुका है. अब मध्यप्रदेश में घबराई हुई भाजपा के लिए प्रधानमंत्री चाहे इंदौर जाए, रीवा जाए और अब बुंदेलखंड आएं. प्रियंका गांधी और कांग्रेस की एकजुटता से भाजपा घबरा चुकी है. इसलिए नरेन्द्र मोदी बुंदेलखंड का दौरा करने आ रहे हैं.

  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. 12 जून को जबलपुर दौरे पर प्रियंका गांधी, जनसभा को संबोधित कर करेंगी चुनावी शंखनाद
  2. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना में ‘नो कंडीशन’, कमलनाथ बोले- महंगाई की चल रही बुलेट ट्रेन
  3. MP Seat Scan Amarwara: अमरवाड़ा विधानसभा में बनेंगे नए समीकरण, जानिए यहां किसका दबदबा

क्या कहना है भाजपा का: भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया का कहना है कि प्रधानमंत्री के बीना दौरे की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कोई अधिकृत कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री यदि बीना आते हैं, तो बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश के लिए ये बड़ी सौगात होगी. बीना रिफाइनरी का विस्तार होना और करीब 45 हजार करोड़ का निवेश सरकार करने जा रही है. निश्चित रूप से बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश के लिए बड़ी विकास की सौगात होगी. प्रधानमंत्री आते हैं तो पूरा बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश गर्मजोशी से उनका स्वागत और अभिनंदन करेगा.

Last Updated : May 8, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.