ETV Bharat / bharat

MP Accident: उमरिया में पेड़ से टकराई कार, शहडोल के खनिज निरीक्षक सहित 5 लोगों की मौत, पार्टी मनाकर लौट रहे थे सभी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 2:53 PM IST

Car collides with tree in Umaria: मध्य प्रदेश के उमरिया में बड़ा हादसा हो गया. उमरिया में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में शहडोल में पदस्थ खनिज निरीक्षक एवं लोक सेवा प्रबंधक सहित 5 लोगों की मौत हो गई.

umaria accident news
उमरिया में भीषण सड़क हादसा

शहडोल के खनिज निरीक्षक सहित 5 लोगों की मौत

उमरिया। मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रविवार की देर रात शहडोल की सीमा से लगे उमरिया जिले के पाली रोड में एक कार पेड़ से टकरा गई, हादसे में में 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में खनिज विभाग शहडोल में पदस्थ निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी,लोक सेवा प्रबंधक अविनाश दुबे सहित पांच लोग शामिल हैं.

पेड़ से टकराई कार: जानकारी के अनुसार, उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी अंतर्गत रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर है. तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में शहडोल के निवासी पांच लोगों की मौत हुई है. एसडीओपी पाली से मिली जानकारी के अनुसार, तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं दो लोगों की जिला चिकित्सालय शहडोल में पहुंचने के दौरान मौत हो गई है. घटना NH43 पर उमरिया जिले के पाली थानान्तर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम मझगवां में हुई.

जन्मदिन की पार्टी बनी मौत की पार्टी: मृतकों में शहडोल जिले के खनिज विभाग में पदस्थ पुष्पेंद्र त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ अवनीश दुबे सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मदारी ढाबे से जन्म दिन की पार्टी मानकर शहडोल वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से किनारे उतरकर पेड़ से टकरा गया. घटना इतनी भयावह थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे तक उड़ गए.

उमरिया में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस: देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय जन एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. शवों को निकाल कर पाली ले जाया गया. जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वह पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगवां की घटना बताई गई है. शवों को ले जाने के बाद पंचनामा,पोस्टमार्टम किया जाएगा और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप जाएंगे.

Also Read:

गाड़ी हुई चकनाचूर: जिस गाड़ी में यह सभी सवार थे उस गाड़ी की हालत देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह घटना कितनी बड़ी है. किस तरह से कितनी तेज रफ्तार कार रही होगी, पेड़ से टकराई है और कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. बताया जा रहा है कि पेड़ से टकराने के बाद कार आग में पूरी तरह से झुलस गई थी. इस दर्दनाक हादसे के बाद हर कोई दहशत में है, सन्नाटा पसरा हुआ है, मातम का माहौल बना हुआ है. क्योंकि इस भीषण सड़क हादसे ने एक ही झटके में पांच लोगों की जान ले ली है.

क्या बोले चौकी प्रभारी: इस घटना को लेकर घुनघुटी चौकी प्रभारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया है कि शहडोल के खनिज विभाग के निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, लोक सेवा प्रबंधन अवनीश दुबे, प्रकाश जगत, अमित शुक्ला, दिनेश सारिवान सम इंजीनियर गोहपारू सहित पांच लोग बर्थडे की पार्टी मनाने के लिए गए थे तभी उमरिया जिले की ओर से लौट रहे थे तभी यह घटना घटी है.''

Last Updated :Sep 25, 2023, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.