ETV Bharat / bharat

नासिक की रसायन कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, दो की मौत, 17 झुलसे

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 10:33 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक जिले में इगतपुरी में स्थित रसायन कंपनी की भट्टी(बॉयलर) में विस्फोट के बाद आग लगने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 17 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम शिंदे ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की राशि दिए जाने की बात कही.

fire in Jindal factory
जिंदल फैक्टरी में लगी भीषण आग

देखें वीडियो
जानिए घायलों से आपबीती

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक रसायन कंपनी की भट्टी(बॉयलर) में विस्फोट के बाद लगी आग में एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. घायल हुए लोगों में चार की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी. आग और धुआं दूर से ही देखा जा सकता था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया कि जिंदल पॉली फिल्म्स फैक्ट्री में कुछ श्रमिक अब भी फंसे हुए हैं और दमकल विभाग का तलाशी तथा बचाव अभियान जारी है. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने घायलों से मुलाकात के बाद कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी. इसके अलावा प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी.

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब तक 19 लोगों को बचाया गया है और उनमें से 17 को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, 'उनमें से चार की हालत गंभीर है जबकि एक की मौत हो गई. औरंगाबाद जिले में शिंदे ने कहा कि देवलाली (नासिक जिले में) में वायु सेना स्टेशन बचाव अभियान के लिए एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि यह घटना इगतपुरी तालुका में नासिक-मुंबई राजमार्ग के किनारे मुंढेगांव स्थित इकाई में सुबह करीब 11.30 बजे हुई जब कुछ कर्मचारी परिसर में थे. मुंढेगांव नासिक से लगभग 30 किलोमीटर और मुंबई से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित है. अग्निशमन दल, पुलिस और आपदा मोचन बल के जवान मौके पर पहुंचे.

अधिकारियों ने कहा कि मौके पर आग बुझाने के साथ-साथ खोज एवं बचाव अभियान जारी है. संभागीय राजस्व आयुक्त राधाकृष्ण गामे ने संवाददाताओं को बताया, 'विस्फोट के कारण आग लग गई. घटना में एक महिला की मौत हो गई. 14 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में से चार की हालत गंभीर है.' उन्होंने कहा, 'आमतौर पर, कंपनी में 20 से 25 लोग काम करते हैं. लेकिन, चूंकि यह नए साल का पहला दिन था, इसलिए रविवार को संख्या कम थी. परिसर में बड़ी घास उगी हुई है और हर जगह ज्वलनशील पदार्थ पड़ा हुआ है, ऐसे में हमारा पहला उद्देश्य आग पर काबू पाना है. आग लगने के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. इसमें कुछ समय लगेगा.'

  • दुखद घटना है। जैसे ही पता चला हमारे मंत्री वहां पहुंचे। कलेक्टर से मेरी लगातार बात हो रही थी। 17 लोग घायल हैं उनसे मैंने मुलाकात की। इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। 2 लोगों की मृत्यु हुई है जिनके परिवार को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। मामले की जांच की जाएगी: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे pic.twitter.com/kFEchtEH8i

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि 11 घायलों को नासिक के सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, 'यह एक स्वचालित संयंत्र था और विस्फोट के समय बहुत अधिक लोग मौजूद नहीं थे. सरकार बचाव कार्यों के लिए जो भी प्रयास करने की आवश्यकता होगी, करेगी, कोई कमी नहीं होगी. हमारे अधिकारी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं.' मुख्यमंत्री ने बाद में ट्वीट किया, 'मैं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.' केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य के अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. नासिक की रहने वाली मंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, 'विभिन्न अस्पतालों - नासिक जिला सिविल अस्पताल, एसएमबीटी अस्पताल और अन्य चिकित्सा संस्थानों (जरूरत पड़ने पर) में 100 बिस्तर तैयार रखे गए हैं.'

नासिक रसायन फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी आग बॉयलर के कारण नहीं लगी : अधिकारी

महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक रसायन फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग संभवत: बॉयलर के कारण नहीं लगी. इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र सरकार के निकाय, स्टीम बॉयलर्स निदेशालय के निदेशक धवल अंतापुरकर ने एक बयान में कहा, 'इगतपुरी में जिंदल पॉली फिल्म्स के पांच में से तीन बॉयलर वेस्ट हीट रिकवरी या थर्मिक फ्लुइड पर चलने वाले थे. इसमें भाप तैयार करने के लिए किसी भी ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग नहीं होता है.' उन्होंने कहा, 'बाकी दो बॉयलर छोटे औद्योगिक बॉयलर प्रकार के हैं, जिसका मतलब है कि संयंत्र के अंदर इनसे आग लगने की न्यूनतम संभावना है.' उन्होंने बयान में कहा कि विभाग के उप निदेशक मौके पर पहुंचेंगे और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : सोलापुर पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में 5 की मौत, 10 घायल

Last Updated :Jan 1, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.