ETV Bharat / bharat

Love Horoscope: नए लोगों को कर सकते हैं इम्प्रेस, अविवाहितों को मिल सकते हैं लव पार्टनर्स

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 10:15 PM IST

22 फरवरी 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

love rashifal
लव राशिफल

ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि 22 फरवरी 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज(romantic zodiac sign) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. Friends, relatives के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा, आज आप कोई musical instrument बजाना सीख सकते हैं, नए लोगों को impress करने का idea मिल सकता है.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज मिलाजुला दिन रहेगा. आपकी ऊर्जा बहुत अधिक होगी इसलिए दूसरों को अपनी ओर attract करने के लिए अच्छा समय है. गृहस्थ जीवन में खुशियां आएंगी.

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप उत्साहित बने रहेंगे. आपके जीवनसाथी और लव पार्टनर पर धन खर्च करने की संभावना है. प्रेम जीवन में आपको आज धैर्य के साथ काम लेना चाहिए.

लव राशिफल 22 फरवरी 2022

ये भी पढ़ें: सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
घर में झगड़े का वातावरण रहेगा. relatives के साथ मनमुटाव हो सकता है. Relationship में adjustments की importance बहुत होती है.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप में ताजगी रहेगी. लव पार्टनर और मित्रों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. लव पार्टनर के साथ आनंदपूर्वक समय गुजार सकेंगे. साथ ही आप महंगे परफ्यूम और कपड़ों पर खर्च कर सकते हैं. आप opposite gender के लोगों को impress करने में कामयाब होंगे. आप मन से प्रसन्न रहेंगे.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मीठी बोली और अच्छे behavior के कारण सभी आपको प्यार करेंगे. आप emotionally थोड़े confused रहेंगे. आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पार्टनर के साथ मुलकात या सोशल मीडिया पर बातचीत होगी. मनोरंजन और मौजमस्ती के पीछे धन खर्च हो सकता है. परिजनों से अच्छे संबंध बनेंगे. आप opposite gender के लोगों को आसानी से impress कर सकते हैं. आप बहुत ही enthusiastic बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें: धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप मौज-मस्ती और मनोरंजन के पीछे धन खर्च करेंगे. परिजनों के साथ मतभेद होने की आशंका भी है. लव पार्टनर के attitude में दोष खोजने का बजाय आप ज्यादातर समय मौन रहकर relationship को बचाने का प्रयास करें. तनावपूर्ण दिन आपके रोमांस और रिश्ते को प्रभावित कर सकता है.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
प्रेम का सुखद अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलेगा. social and interaction के लिए आज का दिन अच्छा है. family life में आनंद छाया रहेगा. लव पार्टनर से लाभ होगा. अविवाहितों का रिश्ता पक्का होने के योग है.

ये भी पढ़ें : गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
पारिवारिक जीवन मेंउत्साह का वातावरण रहेगा. Love life में positive बने रहेंगे. अपने प्रिय के साथ सार्थक समय गुजार सकेंगे.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मौज-मस्ती और घूमने फिरने में पैसे अधिक खर्च होंगे. विदेश से शुभ समाचार मिलेगा. लव बर्ड्स के प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
आपका दिन मध्यम फलदायी है. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. अधिक खर्च न हो इसका ध्यान रखें. दिन का अंत stressful हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.