कूनो पालपुर में चीता बसाने से पहले फंसा नया पेंच! पालपुर रियासत के वंशजों ने कोर्ट में लगाई याचिका, मांगी अपनी जमीन

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 9:35 PM IST

पालपुर रियासत के वंशजों ने कोर्ट में लगाई याचिका

MP के कूनो पालपुर में चीतों के आने से पहले ही एक नया पेंच फंस गया है. जिस जमीन पर और फोर्ट के आसपास चीतों को बसाया जा रहा है उसका कभी मालिकाना हक रखने वाले पालपुर रियासत के वंशजों ने चीता प्रोजेक्ट का विरोध किया है. उन्होने अपनी जमीन वापस मांगी है और इसके लिए श्योपुरमें ADJ कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें मांग की गई है कि उनकी जमीन का अधिग्रहण सरकार ने गुजरात के गिर के शेरों को बसाने के लिए किया था. अब शेर नहीं बल्की विदेश से लाकर चीते बसाए जा रहे हैं. ऐसे में उन्हे उनकी जमीन वापस चाहिए. जानें पूरा मामला. Kuno Palpur Riyasat Petition on cheetah, cheetah translocation Kuno Palpur, kuno land allotment for gir lion safari

ग्वालियर। इस समय पूरे देश भर में चंबल के कूनो अभ्यारण चर्चाओ में है क्योंकि 17 सितंहर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से आये चीतों को छोड़कर चीता प्रोजेक्ट योजना का शुभारंभ करेंगे. लेकिन उससे पहले 70 साल बाद भारत में चीतों की वापसी में एक नया पेंच आ गया है. श्योपुर में पालपुर राजघराने की ओर से श्योपुर जिले के विजयपुर अतिरिक्त सत्र न्यायालय में ग्वालियर हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना संबंधी याचिका दायर की गई है. जिसमे पालपुर राजघराने ने दायर याचिका में कूनो नेशनल पार्क के अंदर प्रशासन द्वारा अधिग्रहित राजपरिवार के किले और जमीन पर कब्जा वापस करने की मांग की गई है. जिसकी अगली सुनवाई 19 सितंबर को विजयपुर ADJ कोर्ट में होगी. (Kuno Palpur Riyasat Petition on cheetah) (cheetah translocation Kuno Palpur) (kuno land allotment for gir lion safari)

पालपुर रियासत के वंशजों ने कोर्ट में लगाई याचिका

दावा पालपुर रियासत ने गिर के शेरों के लिए दी जमीन: पालपुर रियासत के वंशज श्री गोपाल देव सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने अपना किला और जमीन श्योपुर के कुनो पालपुर अभयारण्य में बब्बर शेरों के दूसरे सुरक्षित घर के तौर पर इस्तेमाल के लिए दी थी. लेकिन अब कूनो पालपुर अभ्यारण में शेरों की जगह चीते बसाने का काम किया जा रहा है. कूनो को गुजरात के गिर शेरों को लाने के लिए अभयारण्य घोषित किया गया तो उन्हें अपना किला और 260 बीघा भूमि खाली करनी पड़ी. वही कुँवर गोपाल देव ने आरोप लगाया कि सरकार ने कुनो पालपुर सेंक्चुरी का नाम बदलकर कुनो नेशनल पार्क भी कर दिया ऐसे में अब पालपुर राजघराने के वंशजों ने अपनी पुश्तैनी संपत्ति वापस पाने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. (gir lion safari) (Kuno Palpur Riyasat Petition)

Kuno Palpur Riyasat Petition on cheetah
पालपुर रियासत के वंशजों ने कोर्ट में लगाई याचिका

MP की धरती के लिए उड़ने जा रहे नामीबियाई चीते, देखें प्लेन के भीतर का वीडियो, जानें ग्वालियर में क्यों तैयार हैं चिनूक हेलीकॉप्टर

कोर्ट में क्यों पहुंचा चीतों की शिफ्टिंग का मामला: कूनो-पालपुर पर शासन करने वाले परिवार के वंशज श्रीगोपाल देव सिंह ने बताया कि उन्होंने संपत्ति को वापस लेने के लिए सत्र अदालत में याचिका दायर की है. दरअसल पालपुर रियासत के वंशज शिवराज कुंवर, पुष्पराज सिंह, कृष्णराज सिंह, विक्रमराज सिंह, चंद्रप्रभा सिंह, विजयाकुमारी आदि ने ग्वालियर हाईकोर्ट में कूनो सेंक्चुरी के लिए की गई भूमि अधिग्रहण के खिलाफ साल 2010 में ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका (क्रमांक 4906/10) लगाई थी. हाईकोर्ट ने याचिका में दिए गए तथ्यों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा था कि यह मामला शेषन कोर्ट का है, सीधे हाईकोर्ट इस तरह के मामलों में सुनवाई नहीं करता. इसीलिए कोर्ट ने साल 2013 में श्योपुर कलेक्टर के मार्फत इस मामले को विजयपुर शेषन कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए थे. लेकिन 2013 से श्योपुर में पदस्थ कलेक्टर इस मामले को टालते रहे. पालपुर रियासत के वंशजों ने साल 2019 में श्योपुर कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट की अवमानना की कार्रवाई शुरू की तब तात्कालीन श्योपुर कलेक्टर ने आनन-फानन में विजयपुर सत्र न्यायालय में मामला भेजा. पालपुर रियासत का आरोप है कि कलेक्टर ने गलत जानकारी के साथ मामला पेश किया. हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना के खिलाफ ही पालपुर राजघराने ने विजयपुर कोर्ट में याचिका लगाई है. जिसकी पहली सुनवाई की अलगी तारीख कूनो में चीते आने के दो दिन बाद यानी 19 सितंबर की लगी है.

Cheetah Super Exclusive: 10 तस्वीरों में देखिए मेहमान चीतों का नामीबिया से कूनो तक का सफर

याचिका में यह लगाई गई है आपत्तियां: सिंह परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना 1981 में जारी हुई. अधिसूचना के 2 साल में अधिग्रहित की गई संपत्ति का अवार्ड जारी करना होता है लेकिन जिला प्रशासन ने लगभग 30 साल बाद यह अवार्ड जारी किया लिहाजा अधिग्रहण की कार्रवाई नियमानुसार नहीं है. कूनो पालपुर सेंचुरी में 220 बीघा सिंचित उपजाऊ जमीन अधिग्रहित की गई थी जिसके बदले में 27 बीघा जो संचित उबड़ खाबड़ पथरीली जमीन भी है. 220 बीघा जमीन के बीच धौलपुर रियासत का ऐतिहासिक किला बाबरी मंदिर आदि की संपत्ति है जिसका अधिग्रहण में कोई जिक्र नहीं है ना कोई मुआवजा मिला फिर भी सरकार इन संपत्तियों का उपयोग कर रही है. (Kuno Palpur Riyasat Petition on cheetah) (cheetah translocation Kuno Palpur) (kuno land allotment for gir lion safari)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.