ETV Bharat / bharat

रिलायंस ने मुंबई में खोला मल्टीनेशनल रिटेल चेन 7-Eleven का पहला स्टोर, जानिये आपको क्या फायदा होगा ?

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 1:12 PM IST

7-Eleven का पहला स्टोर मुंबई में खुल गया है. कंपनी भारत में रिलायंस रिटेल वेंचर्स के साथ मिलकर कदम रख चुकी है. सवाल है कि पहले से रिटेल सेक्टर में मौजूद रिलायंस के स्टोर्स का क्या होगा ? इससे आपको क्या फायदा होगा ? जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

रिलायंस
रिलायंस

हैदराबाद: रोजमर्रा की चीजों के लिए आप बिग बाजार, रिलायंस फ्रेश, मोर, स्पेंसर, डी-मार्ट जैसे रिटेल स्टोर जाते होंगे. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही एक और रिटेल स्टोर आपके शहर में खुल सकता है. अमेरिकी कंपनी 7-Eleven का पहला स्टोर मुंबई में खुल चुका है. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वंचर्स के साथ मिलकर कंपनी ने भारत में अपने व्यवसाय की शुरुआत की है.

क्या है ये 7-Eleven ?

7-Eleven एक मल्टीनेशनल कन्वीनियंस स्टोर्स की चेन है. कन्वीनियंस स्टोर मतलब वो स्टोर जहां से आप रोजमर्रा की चीजें खरीदते हैं, जैसे बिग बाजार या डी-मार्ट, जहां से आप आटा, दाल, चावल, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स आदि लेते हैं. कंपनी का हैडक्वार्टर अमेरिका के टेक्सस प्रांत में है. 1927 में शुरू हुई कंपनी के जुलाई 2020 तक दुनिया के 18 देशों में 71,100 स्टोर थे.

साल 1991 में जापान की Ito-Yokado कंपनी ने 7-Eleven के 70 फीसदी शेयर खरीद लिए थे. आज कंपनी के सबसे ज्यादा स्टोर्स जापान में ही हैं.

7-Eleven के 18 देशों में 70 हजार से ज्यादा स्टोर हैं
7-Eleven के 18 देशों में 70 हजार से ज्यादा स्टोर हैं

जैसा देश वैसा 7-Eleven का भेष

7-Eleven इसी जैसा देश, वैसा भेष के नुस्खे पर चलती है. यही वजह है कि हर देश में इन स्टोर्स पर अलग-अलग सामान मिलता है. अमेरिका के स्टोर्स में कॉफी, सैंडविच, फल, सलाद, बेकरी और डेयरी प्रोडक्ट, रेडी टू ईट आइटम के अलावा एनर्जी ड्रिंक और शराब तक मिलती है. उधर जापान के स्टोर्स में सूशी और डंपलिंग्स (स्थानीय खाना) तक मिलते हैं. इंडोनेशिया के स्टोर्स में युवाओं के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा के साथ संगीत के शौकीनों के लिए म्यूजिक परफॉर्मेंस देने के लिए भी उचित स्थान है. इसीलिये यहां युवाओं की ये पहली पसंद है.

मुंबई में खुला 7-Eleven का पहला स्टोर
मुंबई में खुला 7-Eleven का पहला स्टोर

7-Eleven ने कई ऐसी कंपनियों के साथ करार किया है जिनके उत्पाद सिर्फ और सिर्फ इसी स्टोर पर मिलेंगे. इसके अलावा ये स्टोर अपने सस्ते फूड प्रोडक्ट के लिए भी जाने जाते हैं. इन फूड प्रोडक्ट का स्वाद लेने के लिए ग्राहक विशेष रूप से स्टोर पहुंचते हैं. इसके अलावा कई देशों में इन स्टोर्स पर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी मिलते हैं.

7-Eleven के आने से रिलायंस फ्रेश का क्या होगा ?

7-Eleven का पहला स्टोर बीते 9 अक्टूबर को मुंबई में खुल गया है. इसके बाद जल्द ही मुंबई और साथ लगते इलाकों में स्टोर्स खोले जाएंगे और फिर भविष्य में सब ठीक रहा तो देशभर में इसके स्टोर खुलेंगे. लेकिन 7-Eleven के साथ हाथ मिलाने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी RIL के रिलायंस फ्रेश के नाम से रिटेल स्टोर चल रहे हैं. इस समझौते से उनपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. रिलायंस के मुताबिक रिलायंस फ्रेश भारत के रिटेल सेक्टर में बेहतरीन काम कर रही है, हर राज्य में रिलायंस के स्टोर हैं जो आगे भी जारी रहेंगे.

रिलायंस फ्रेश
रिलायंस फ्रेश

फ्यूचर ग्रुप के साथ समझौता नहीं चल पाया

बता दें कि इससे पहले भी इसने 2019 में फ्यूचर ग्रुप के साथ समझौता किया था लेकिन उस समय कंपनी कोई स्टोर नहीं खोल पाई थी. जिसके बाद फ्यूचर समूह ने 5 अक्टूबर को कंपनी के साथ किया समझौता खत्म कर दिया था. जिसके कुछ दिन बाद ही कंपनी ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स के साथ मिलकर मास्टर फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट कर लिया. रिलांयस के मुताबिक हमारी कंपनी इनके बिजनेस मॉडल को भारतीय मार्केट के हिसाब से एडजस्ट करने में मदद करेगी.

दोनों कंपनियों के लिए फायदे का सौदा

7-Eleven लंबे समय से भारतीय बाजार में उतरने की कोशिश कर रही थी. लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हुई. रिलायंस के साथ मिलकर कंपनी ने पहला स्टोर खोल दिया है. जानकार मानते हैं कि भारत में रिटले का बहुत बड़ा बाजार है ऐसे में ये सौदा दोनों कंपनियों के लिए फायदे का हो सकता है. रिलायंस फ्रेश के अलावा कंपनी ने जियो मार्ट भी लॉन्च कर दिया है.

रिलायंस और 7-Eleven
रिलायंस और 7-Eleven

मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 7-Eleven का पहला स्टोर खुल चुका है. रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी कंपनी ने भारत में अपने स्टोर लॉन्च करने के लिए 7-Eleven, इंक (SEI) के साथ एक मास्टर फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट किया है. रिलायंस 7 Eleven के बिजनेस मॉडल को भारतीय मार्केट के हिसाब से एडजस्ट करने में मदद करेगी. रिटेल सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने में रिलायंस को भी फायदा होगा.

देश में रिटेल सेक्टर में रिलायंस की भागीदारी करीब 41 फीसदी की है. वित्त वर्ष 2020-21 के अंत तक रिलायंस रिटेल के 12,711 स्टोर्स हैं. ये स्टोर्स 7 हजार से ज्यादा स्थानों पर हैं. इसके बाद अमेजन, फ्लिपकार्ट, डी-मार्ट, फ्यूचर ग्रुप देश के रिटेल सेक्टर में बड़े नाम हैं.

7-Eleven के भारतीय बाजार में आने से क्या फायदा है ?

रिटेल सेक्टर की बात करें तो भारतीय बाजार में नई कंपनी की एंट्री से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. कंपनी के 18 देशों में 70 हजार से ज्यादा स्टोर हैं जहां लाखों लोगों को रोजगार मिला है. इस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ने का फायदा सस्ते सामान के रूप में ग्राहक को भी मिल सकता है.

ब्रिटेन की सबसे पुरानी खिलौना बनाने वाली कंपनी hemleys का भी किया था अधिग्रहण
ब्रिटेन की सबसे पुरानी खिलौना बनाने वाली कंपनी hemleys का भी किया था अधिग्रहण

रिलायंस के बढ़ते कदम

रिलायंस कंपनी रिटेल सेक्टर की वो कंपनी है जो रोजमर्रा के सामान से लेकर, कपड़े, ज्वेलरी, फर्नीचर, फुटवेयर समेत कई कैटेगरी के उत्पाद बेचती है. अब कंपनी ने रिटेल सेक्टर की एक और बड़ी कंपनी 7-Eleven के साथ काम शुरू कर दिया है.

इससे पहले साल 2019 में रिलायंस ने ब्रिटेन की खिलौना ब्रांड हैमलेज (hemleys) 6.79 करोड़ पाउंड में अधिग्रहण किया था. हैमलेज दुनिया की जानी मानी और सबसे पुरानी खिलौना कंपनी है. 1760 में अस्तित्व में आई हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड के रिलायंस के साथ डील के वक्त 18 देशों में 167 स्टोर थे. कंपनी के स्टोर अलग-अलग तरह के 50 हजार से ज्यादा खिलौने बेचते हैं. भारत में रिलायंस हैमलेज की मास्टर फ्रेंचाइजी है और फिलहाल भारत के 29 शहरों में इसके 88 स्टोर्स हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आने वाले एक दशक में पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियां नहीं दिखेंगी ?

Last Updated : Oct 12, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.