ETV Bharat / bharat

संसद में जया बच्चन का BJP पर हमला, कहा- मैं श्राप देती हूं आप लोगों के बुरे दिन आएंगे

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 9:15 PM IST

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर बरसीं. जया बच्चन ने कहा, 'मुझ पर निजी हमला किया गया. मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे. आप गला ही घोंट दीजिए हम लोगों का, आप लोग चलाइए. क्या कह रहे हैं आप लोग?' जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं.

Jaya Bachchan Outburst
राज्यसभा में जया बच्चन

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने अपनी पुत्रवधू के जिक्र पर बीजेपी सांसदों को गुस्से में कहा, मैं आपको श्राप देती हूं, आपके बुरे दिन आने वाले हैं. दरअसल पनामा पेपर्स लीक मामले में जया बच्चन की पुत्रवधू और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 5 घण्टे से ज्यादा सोमवार को दिल्ली में पूछताछ की.

इससे पहले ईडी ने दिल्ली कार्यालय में उन्हें पेश होने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन वे दो मौकों पर पहुंच नहीं पाई थीं. जिसके बाद सोमवार को ऐश्वर्या पूछताछ के लिए पहुंची. गौरतलब है कि पनामा पेपर्स लीक में भारत के 500 से ज्यादा नागरिकों के नाम हैं. पनामा पेपर्स में लीक हुए दस्तावेजों में कई मशहूर हस्तियों पर गैर कानूनी ढंग से विदेश में पैसा रखने के आरोप हैं.

इसी पूछताछ के संबंध में जया बच्चन ने कहा कि सत्ताधारी दल औए बीजेपी के सांसदों ने ऐश्वर्या को लेकर टिप्पणी की है. इसी पर उन्होंने कहा, मैं आपको श्राप देती हूं, आपके बुरे दिन आने वाले हैं.

हालांकि उनके इन बयान पर सांसद जया बच्चन और सत्ताधारी पक्ष के बीच राज्यसभा में जमकर बहस हुई. इसी बीच 12 सांसदों के निलंबन पर जया बच्चन ने अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि आप किसके (सत्तापक्ष) आगे बीन बजा रहे हैं.

वहीं, बाद में सदन से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बातचीत में जया बच्चन ने कहा कि सत्तापक्ष के नेताओं को ऐसा नहीं होना चाहिए था, अभी किसी पर निजी टिप्पणी नहीं करना चाहती, लेकिन जिस तरह कुछ बातें बोली गईं, उससे उन्हें गुस्सा आ गया.

ये भी पढ़ें: भावनाओं का रंग है लाल और BJP भावनाओं को नहीं समझती: अखिलेश

दूसरी ओर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने जया बच्चन के बयान पर संसद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि यह सदन में व्यवहार का तरीका नहीं है, इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. कोई भी इस तरह चेयर का अपमान नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें: जया बच्चन का रवि किशन पर पलटवार, कहा- जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं

(आईएएनएस)

Last Updated : Dec 20, 2021, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.