ETV Bharat / bharat

इंदौर के होटल का कारनामा, शाकाहारी ब्राह्मण को परोसी चिकन बिरयानी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 6:52 PM IST

इंदौर के एक बड़े होटल में एक शाकाहारी ब्राह्मण ग्राहक को वेज बिरयानी की जगह चिकिन बिरयानी परोसे जाने का मामला सामने आया है(Indore hotel serve chicken biryani vegetarian). नाराज ग्राहक की शिकायत पर पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

indore hotel blunder mistake
इंदौर होटल ने ब्राह्मण को परोसा नॉन वेज बिरयानी

इंदौर होटल ने ब्राह्मण को परोसा नॉन वेज बिरयानी

इंदौर। इंदौर के बड़े होटल में किस तरह की लापरवाही बरती जा रही है इसका एक मामला सामने आया है. विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित इस होटल में खाना खाने पहुंचे एक शुद्ध शाकाहारी ब्राह्मण ने वेज खाना ऑर्डर किया था, लेकिन जैसे ही वे खाना खाने बैठे उन्हें उसमें हड्डियां दिखाई दीं. इस ग्राहक को वेज की जगह नॉनवेज खाना परोसा गया था(Indore hotel serve chicken biryani vegetarian). जब पीड़ित ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई तो उसके साथ बदसलूकी की गई. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इंदौर होटल ने ब्राह्मण को परोसा नॉन वेज बिरयानी

वेज बिरयानी की जगह परोसी चिकन बिरयानी: इंदौर के शालीमार टाउन निवासी शुद्ध शाकाहारी ब्राह्मण आकाश दुबे खाना खाने एक शहर के इस बड़े होटल में पहुंचा था. वहां उसने वेज बिरयानी का ऑडर दिया था, लेकिन होटल के स्टाफ की गलती की वजह से उसके प्लेट में चिकन बिरयानी परोस दी गई. जब वह बिरयानी खाने बैठा तो उसमें चिकन के पीस और हड्डियां मिली. इसके बाद उसने होटल संचालक से इस बारे में शिकायत की, लेकिन होटल संचालक ने अपनी गलती नहीं मानते उल्टा ग्राहक के साथ ही बदसलूकी कर दी.

जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय खाने की जगह बीयर सप्लाई करता गिरफ्तार

धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप: फरियादी की आपत्ति जब होटल स्टॉफ उससे अभद्रता करने लगा तो युवक पूरे मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा. युवक ने पुलिस से धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कहते हुए होटल संचालक पर केस दर्ज कराया है. इस मामले में फरियादी का कहना है कि वह जाति से ब्राह्मण है और इस घटना से उसकी धार्मिक भावनाएं बुरी तरह आहत हुई है(Indore hotel serve non veg biryani to brahmin boy). विजय नगर पुलिस ने इस मामले में धार्मिक भावना आहत की धारा 298 सहित अन्य धाराओं में होटल प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.