Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, IB अलर्ट

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 7:34 PM IST

Republic Day 2022 high alert

गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत में बड़े नेताओं और VVIP को निशाना बनाने का षड़यंत्र रच रहा है. आईबी ने अपने अलर्ट में सभी चुनावी राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में आतंकवादी हमले की कोशिश की आशंका जतायी है.

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी या अपराधी हवाई हमला कर सकते हैं. आईबी ने अपने अलर्ट में आशंका जतायी है कि सभी चुनावी राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में आतंकवादी हमले की कोशिश की हो सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 1 महीने के लिए ड्रोन सहित हवाई वस्तु उड़ाने पर रोक लगा दी है. इसके लिए दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है और जो इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. यह आदेश आगामी 15 फरवरी तक लागू रहेगा.

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर काफी सजग है. अलर्ट है कि कुछ अपराधी या आतंकवादी लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं. किसी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए वह किसी हवाई प्लेटफार्म जैसे पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएन, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे एयरक्राफ्ट या एयरक्राफ्ट पैराजंपिंग के जरिए हमला कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत में बड़े नेताओं और VVIP को निशाना बनाने का षड़यंत्र रच रहा है. और ये सब साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर किया जा रहा है. आईबी ने अपने इनपुट में सुरक्षा बलों को ऐसी जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार गणतंत्र दिवस (Republic Day ) पर आतंकवादियों के देश में दहशत फैलाने की आशंका जताई है. आईबी ने अलर्ट जारी कर दिल्ली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में पुलिस ने मुठभेड़ में दो माओवादिओं को किया ढेर

सूत्रों के अनुसार खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत में दहशत फैलाना चाहता है और वह आईएसआई(ISI)के इशारे पर ऐसा कर रहा है. खालिस्तान लिबरेशन फोर्स लोकप्रिय नेताओं और वीवीआपी को निशाना बनाना चाहता है. यही, नहीं आतंकी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी दहशत फैलाने की साजिश रचने में जुटा है. रिपोर्ट के अनुसार दहशतगर्द भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे बाजार, मॉल व अन्य सार्वजनिक स्थानों को भी निशाना बना सकता है.

Last Updated :Jan 18, 2022, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.