ETV Bharat / bharat

बेशर्म शिक्षा व्यवस्था! MP की यूनिवर्सिटी पर नकल कराने की ट्रेनिंग देने का आरोप, परीक्षाओं में खुलेआम होती है चीटिंग

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 10:24 PM IST

ग्वालियर चंबल संभाग के महाविद्यालयों में खुलेआम नकल कराई जाती है. ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय में परीक्षा में नकल का बोलबाला देखने को मिलता रहता है. नकल की बानगी भी ऐसी होती है कि देखने वाले भी दंग रह जाएं. यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में अधिकांश ऐसे परीक्षार्थी एडमिशन लेते हैं जिन्हें केवल नकल के जरिए केवल डिग्री लेने से मतलब होता है. इस रिपोर्ट में जानिए यूनिवर्सिटी में नकल का चौंकाने वाला सच...

cheating in Gwalior Jiwaji University
जीवाजी विश्वविद्यालय में खुलेआम नकल

यूनिवर्सिटी पर नकल कराने की ट्रेनिंग देने का आरोप

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की एक विख्यात यूनिवर्सिटी जो कि वर्तमान में नकल करवाने और नकल की ट्रेनिंग देने का अड्डा बन चुकी है. जी हां हम बात कर रहे हैं ग्वालियर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय जो कि वर्तमान में नकल को लेकर काफी बदनाम होती जा रही है. जब जीवाजी विश्वविद्यालय की परीक्षा का समय आता है तब अंचल में नकल कराने वाले माफिया काफी सक्रिय हो जाते हैं. यही कारण है कि ग्वालियर चंबल संभाग में जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता रखने वाले महाविद्यालय खुलेआम छात्रों को नकल कराने का ठेका लेते हैं.

खुलेआम नकल का खेल: जब यूजी और पीजी की परीक्षाओं का समय आता है तो इन महाविद्यालयों में खुलेआम नकल कराई जाती है. रोकने के लिए न तो अभी तक जीवाजी विश्वविद्यालय हिम्मत जुटा पाया है और नहीं प्रशासन का अमला इसे रोक पाता है. यही कारण है कि इन माफियाओं के सामने जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने घुटने टेक दिए हैं. इसके ताजा मामले में स्नातक की परीक्षाओं के दौरान यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में पकड़े गए नकलची हैं, जो कॉलेजों में खुलेआम नकल कर रहे थे.

cheating in Gwalior Jiwaji University
जीवाजी विश्वविद्यालय में खुलेआम नकल

अधिकारियों और माफियाओं की गठजोड़ उजागर: यह ऐसा पहला मामला नहीं है. हर बार जब जीवाजी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, ग्वालियर चंबल संभाग के महाविद्यालयों में खुलेआम नकल कराई जाती है. हालांकि जीवाजी विश्वविद्यालय का दावा है कि इस नकल को रोकने के लिए यहां से फ्लाइंग स्कॉट की टीमें कॉलेजों में जाती हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इन अधिकारियों और माफियाओं की गठजोड़ के कारण नकल रुकने का नाम नहीं ले रही है.

नकल के सहारे डिग्री: जीवाजी यूनिवर्सिटी के संबंध रखने वाले लगभग 450 से अधिक कॉलेज हैं जिनमें अधिकांश कॉलेज भिंड, मुरैना और दतिया में संबंधित हैं. यहां पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देते हैं लेकिन यह परीक्षाएं सामान्य परीक्षार्थियों की तरह नहीं बल्कि सामने गाइड रखकर और अलग-अलग तरीकों से नकल करवा कर की जाती हैं. यहां छात्र ही नहीं बल्कि अध्यापक और कॉलेज के प्रिंसिपल तक इन कार्यों में संलग्न हैं. जब भी छापामार कार्रवाई होती है तब दर्जनों नकलची पकड़े तो जाते हैं लेकिन अगले दिन फिर से नए नकलची तैयार हो जाते हैं. यही कारण है कि जब छात्रों को नकल के सहारे डिग्री लेनी है तो इन्हीं जिलों में आकर वह इन कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं.

केवल परीक्षा के दिनों में नजर आते हैं छात्र: आपको बता दें कि अधिकांशत यूनिवर्सिटियों में अन्य राज्यों के भी छात्र पढ़ाई करते हैं, लेकिन ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय में जो विद्यार्थी एक बार एडमिशन ले लेता है वह सत्र में केवल परीक्षा के दिनों में ही कॉलेजों में नजर आता है. क्योंकि कहीं ना कहीं उसे अपने भविष्य का पता होता है कि वह नकल से ही पास होगा और पूरी तरह से मन बनाकर वह यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में एडमिशन लेता है और यह परीक्षार्थी केवल एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में होते हैं जो पूर्व में ही तय कर लेते हैं कि फीस कितनी देनी होगी.

openly cheating during exam in gwalior
नकल के सहारे डिग्री

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

Gwalior Jiwaji University
ग्वालियर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय

यूनिवर्सिटी में दलाल सक्रिय: जीवाजी यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में अधिकांशत परीक्षार्थी एडमिशन लेते हैं जिनके लिए काला अक्षर भैंस बराबर होता है. उन्हें सिर्फ डिग्री लेने से मतलब होता है जिसके लिए भी कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं और कॉलेज प्रबंधन और परीक्षार्थियों के बीच भूमिका निभाते हैं दलाल. कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान में सक्रिय दलाल और ठेका प्रथा के चलते भी यूनिवर्सिटी में नकलचियों का बोलबाला है. यहां तक कि यह नकल करवाने वाले ठेकेदार और दलाल प्रशासन और प्रबंधन से भी नहीं डरते और जमकर नकल करवाते हैं. पकड़े जाने के बावजूद भी यह लोग कुछ दिन शांत बैठ कर एक बार पुनः सक्रिय हो जाते हैं.

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़: नकल के लिए बदनाम जीवाजी विश्वविद्यालय को अभी हाल में ही ए प्लस प्लस का दर्जा हासिल है. लेकिन हालात ऐसे हैं कि जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले ग्वालियर चंबल अंचल के कॉलेज नकल के लिए काफी बदनाम हैं और इस नकल माफियाओं की चेन तोड़ने के लिए भले ही जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन दावे करता है, लेकिन असल में सच्चाई यह है कि नकल माफिया और अधिकारियों की मिली भगत के चलते बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

Last Updated :Jun 15, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.